Begin typing your search above and press return to search.

Sonam Raghuvanshi News: मैंने नहीं मारा, मेरा अपहरण हुआ, शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी? खुला एक और बड़ा राज...

Sonam Raghuvanshi News: मैंने नहीं मारा, मेरा अपहरण हुआ, शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी? खुला एक और बड़ा राज...

Sonam Raghuvanshi News: मैंने नहीं मारा, मेरा अपहरण हुआ, शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी? खुला एक और बड़ा राज...
X
By Neha Yadav

Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्या के मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकाण्ड में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी अब बुरी तरह घिर चुकी है. आरोप है सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करवाई. वहीँ, सोनम ने हत्या मामले से खुद को निर्दोष बताया है.

सोनम का हुआ था किडनैप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, सोनम रघुवंशी ने पूछताछ में बताया शिलॉन्ग से किडनैप किया गया था. किडनैप करने वाले में ही उसे गाजीपुर में ढाबे के पास छोड़ा था. सोनम रघुवंशी ने का कहना है वो आरोपी नहीं पीड़ित है. सोनम ने खुद अपने परिवार को फोन किया और गाजीपुर में फंसे होने की बात कही. सोनम के फोन करने के बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

अब सोनम किडनैपिंग वाले बयान से केस और भी उलझ गया है. आखिर अगर किडनैपर उसे गाजीपुर छोड़ गया था वो है कौन जो छोड़कर गया था. सोनम ढाबे तक कैसे पहुंची? दूसरी तरफ अगर सोनम अकेले गाजीपुर अगर खुद से पहुंची तो कैसे अकेले 1162 KM का इतना लम्बा सफर कैसे किया. किसकी मदद से वो शिलांग से गाजीपुर पहुंची. अब पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. फ़िलहाल सोनम से पूछताछ की जा रही है.

उप मुख्यमंत्री का बयान आया सामने

वहीँ, इसी बीच मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सियम के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर राजा हत्याकांड केस को लेका जानकारी दी. उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा, "चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है, इसलिए यह संख्या पांच हो गई है. आगे की जांच के लिए सोनम को शिलांग लाने की प्रक्रिया जारी है.

साथ ही प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा, इन दिनों वे मेघालय के लोगों और सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. चूंकि हमने पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए उन्हें सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और एक दिन उन्हें मेघालय के खिलाफ अपने बयान वापस लेने होंगे. मेघालय सुरक्षित है, और उन्हें यह सीखने की जरूरत है कि सभी तथ्य और विवरण प्राप्त किए बिना निष्कर्ष पर न पहुंचें. इससे भ्रम पैदा होता है.

सोनम समेत पांच लोग गिरफ्तार

बता दें, राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई को लापता हुए थे. वहीँ उसके 17 दिन बाद सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है. सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे में मिली है. राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान विक्की ठाकुर, आनंद, विशाल चौहान और राज कुशवाह के रुप में हुई .

सोनम के बॉयफ्रेंड निकला मास्टरमाइंड

राज कुशवाह इस पुरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. बताया जा रहा है राज कुशवाह सोनम रघुवंशी का प्रेमी है. शादी से पहले सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नाम के से चल रहा था. राज कुशवाहा सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था. जिसमें सोनम एचआर के पद पर थी और राज मैनेजर के पद पर था. आशंका है अपने प्रेम सम्बन्ध के कारण से दोनों ने राजा की हत्या की साजिश रची.

साजिश के तहत सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय जाने के लिए खुद ही हनीमून का टिकट बुक कराया और शिलांग पहुंच गयी. वहां राजा की बेरहमी से हत्या की और प्राकृतिक दुर्घटना जैसा दिखाने की कोशिश की गयी. राज कुशवाह लगातार सोनम रघुवंशी के साथ संपर्क में बना हुआ था. सोनम कॉल पर पूरी डिटेल ले रही थी. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा. पुलिस दोनों के बीच की बातचीत, फोन कॉल और चैट्स की भी जांच कर रही हैं. इससे कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. सभी से पूछताछ भी की जा रही है. पूछताछ से केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

मामले में सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है राजा और सोनम की शादी दोनों की सहमति से हुई थी. सोनम ऐसा काम नहीं कर सकती वो अपने पति को मार नहीं सकती. वो 100% बेगुनाह है. सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा, " उसको कुछ नहीं मालूम. वो पुलिस के साथ लगातार 17 दिन से तलाश रहा था. अगर उसकी बहन कसूरवार है तो उसे फाँसी होनी चाहिए.

क्या है मामला

दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कपल सोनम और राजा रघुवंशी की राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. 20 मई को सोनम और राजा रघुवंशी हनीमून के लिए शिलांग गए थे. वो 21 मई को मेघालय पहुंचे थे. जहां शाम करीब 6 बजे बालादी गेस्ट हाउस में रुके थे. फिर अगले दिन कीटिंग रोड से किराए पर स्कूटी ली और गेस्ट हाउस चेक आउट करके निकल गए.

इसके बाद दोनों 23 मई को नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के लिए गए थे. जिसके बाद दोनों गायब हो गए थे. परिवार से कोई भी संपर्क नही था. उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके अगले दिन उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिली. 25 मई के बाद मेघायल और मध्य प्रदेश पुलिस लगातार सोनम और राजा के लापता होने के मामले की जांच में जुटी थी.

इसी बीच 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला. लाश लगभग सड़ चुकी थी. शव की पहचान हाथ पर बने ‘राजा' टैटू से हुई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम में रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद से सोनम रघुवंशी की तलाश तेज की गई. वहीँ अब मेघालय से लापता सोनम रघुवंशी गाजीपुर में मिली है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story