MP NEWS : SIR को लेकर मंत्री विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तिखा पटलवार.. राहुल गांधी से किया ये सवाल, झूठा नैरेटिव बनाने का लगाया आरोप
SIR को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस ने सरकार और चुनाव आयोग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है..जिससे देश की राजनीति गरमाई हुई है..इस बीच अब मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर पलटवार किया हैं

MP NEWS : SIR को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस ने सरकार और चुनाव आयोग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है..जिससे देश की राजनीति गरमाई हुई है..इस बीच अब मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर पलटवार किया हैं..मंत्री विज्यवर्गीय ने कहा कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता के बाद से ही चुनाव आयोग हर राज्य में नियमित रूप से यह कार्य करता आ रहा है...
मंत्री विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि SIR के तहत ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई है, ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में दो बार है, ऐसे लोग..जिन्होंने राज्य छोड़ दिया है, उनके नाम हटाए जाते हैं और नए लोगों के नाम जोड़े जाते हैं। यह कोई नया काम नहीं है, लेकिन कांग्रेस इसमें एक नैरेटिव बना रही है.
वहीं आगे उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि राहुल जी,आपकी मां जब इस देश की नागरिक नहीं थी तो उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाया था? क्या उन्होंने वोट की चोरी नहीं की,आप वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. घुसपैठियों को घुसेड़ रहे हैं, अपने पक्ष में उनसे मतदान करा रहे हैं, क्या यह वोट चोरी नहीं है? यह देश के साथ गद्दारी है और इसलिए इस प्रकार का नैरेटिव बनाकर आप देश की जनता को नासमझ मत समझिए। जनता आपका चेहरा पहचान गई हैं..
मंत्री विजयवर्गीय यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भ ये कह दिया है कि ये एक सतत चलने वाली प्रक्रिया हैं,इसेआप कैसे रोक सकते है..जहां तक बिहार का सवाल हैं तो 65 लाख मतदाताओं के नाम उन्होंने निकाले हैं. तो उच्चतम न्यायालयन ने भी नाम निकालने का कारण बताने को कहा कि, बाकी इस प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है .न्यायालय ने प्रमाण पत्र दे दिया तो आपको किसके प्रमाण पत्र की जरूरत है। इसलिए राहुल जी, आपने लोकसभा के चुनाव में संविधान का नैरेटिव बना दिया था, इस बार यह नैरेटिव बनने वाला नहीं है। आपके चेहरे पर कालिक पुतने वाली है। देश की जनता आपको पहचान चुकी है.
बायनों के वजह से चर्चा में रहते है विजयवर्गीय
आपको बतातें चले की मंत्री विज्यवर्गीय अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते है..हाल ही में 14 अगस्त को उन्होंने एक बड़ा बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि,एक दिन ऐसा भी आएगा जब इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराया जाएगा..और तब अखंड भारत का सपना पूरा होगा..वहीं उन्होंने आगे कहा था कि 15 अगस्त 1947 को हमें कटी-फटी आजादी मिली थी। गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए। जिस आजादी के लिए भगत सिंह फंदे पर झूले, वह हमें 15 अगस्त को नहीं मिली। हमें अधूरी आजादी मिली थी। हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं और वह दिन आएगा, जब इस्लामाबाद पर तिरंगा झंडा लहराएगा।
