Sidhi Road Accident: बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, 8 लोगों की मौत, 14 घायल
Sidhi Road Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. देर रात एक ट्रक और मिनी बस की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Sidhi Road Accident
Sidhi Road Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. देर रात एक ट्रक और मिनी बस की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 39 उपनी गांव में हुआ है. रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ है. मिनी बस में सवार होकर साहू परिवार के लोग बच्चे के मुंडन के लिए मैहर शारदा देवी मंदिर जा रहे थे. ये लोग देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिनी बस में कुल 21 लोग सवार थे. इसी बीच सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास बस सामने से ट्रक से टकरा गयी.
8 लोगों की मौत, 14 घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से 9 को गंभीर हालात में उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहाँ उनका इलाज जारी है.
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीँ ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज सुबह बेदह दुखद घटना हुई है. सीधी में आमने-सामने की भिड़ंत में 7 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मेरा सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि वो गाड़ी बहुत सावधानी से चलाएं...मैंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की मदद देने के साथ-साथ गंभीर घायलों को एक लाख रुपए और बाकी को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है. "
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर हादसे को लेकर दुःख जताया है. उन्होंने लिखा, "सीधी जिले के उपनी गांव के नजदीक एक जीप और टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर में 8 लोगों की असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. शोकमय परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति:."