Begin typing your search above and press return to search.

Sidhi Accident News: 70 फीट ऊँचा बिजली टावर गिरने से दर्दनाक हादसा, 5 मजदूरों की मौत, कई की हालत गम्भीर

Sidhi Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़ी घटना सामने आई है. यहाँ गुरुवार को 70 फीट ऊंचा बिजली का टावर गिरने दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे 5 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

Sidhi Accident News: 70 फीट ऊँचा बिजली टावर गिरने से दर्दनाक हादसा,  5 मजदूरों की मौत, कई की हालत गम्भीर
X
By Neha Yadav

Sidhi Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़ी घटना सामने आई है. यहाँ गुरुवार को 70 फीट ऊंचा बिजली का टावर गिरने दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे 5 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, घटना रामपुर नैकिन थाना इलाके के पटेहरा गांव की है.यहाँ सिंगरौली के निगरी से सतना को जाने वाली 400 KV डबल सर्किट लाइन के पुराने टावर रिप्लेस करने का काम चल रहा है. गुरुवार दोपहर रेल लाइन के पास 70 फीट ऊंचा हाईटेंशन लाइन का टावर शिफ्ट किया जा रहा था. इसी बीच एक टॉवर जमीन पर गिर गया. जिसकी चपेट में काम कर रहे मजदुर आ गए.

हादसे के बाद कई मजदुर बुरी तरह दब गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि तीन मजदुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में दर्जनों मजदुर घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

मृतकों में अजमीर मोमीन पिता रफजुद्दीन मोमिन और मुबारक पिता जलालुद्दीन व् अन्य शामिल है. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं. जो काम के लिए सीधी जिले आये हुए थे. पटेहरा गांव में बिजली टावर की शिफ्टिंग का काम चल रहा था. इसी बीच जर्जर टावर अचानक गिर गया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story