Shivpuri Rape Case: 5 साल की बच्ची से हैवानियत की हदें पार, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट को दांत से काटा, लगाने पड़े 28 टांके...
Shivpuri Rape Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़के ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उसकी हत्या करने की भी कोशिश की.

Shivpuri Rape Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़के ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उसकी हत्या करने की भी कोशिश की. बच्ची मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रही है. इस घटना ने पुरे देश को सन्न कर दिया है.
क्या है मामला
यह पूरा मामला दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 22 फरवरी को यह घटना हुई है. गांव का ही एक नाबालिग जिसकी उम्र 17 साल 10 महीने है. नशे की हालत में 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर सूने मकान में ले गया. वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बलात्कार करने के दौरान उसके साथ मारपीट किया. आरोपी ने बच्ची को बुरी तरह मारा. इतना ही नहीं उसे गाल में दांतों से काटा, नाखूनों से नोंचा. बाल पकड़ कर सिर कई बार दीवार में पटका ताकि बच्ची मर जाए. हैवानियत की हदें तो तब पार हो गयी जब आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट में दांत से काटा. उसके टांग पर पैर रखकर चीरने का भी प्रयास किया.
कुछ लोगों ने आरोपी को बच्ची को ले जाते देख लिया था. वो लोग आरोपी के पीछे गए लेकिन तब तक आरोपी बच्ची को मरा हुआ समझकर छोड़ कर भाग गया था. वहीँ परिजनो को बच्ची खून से सनी बेहोशी की हालत में मिली. आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए बच्ची को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने दो घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन किया. बच्ची की बड़ी आंत को काटकर अलग से कैथेटर डालना पड़ा. इतना ही नहीं बच्ची को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसके प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बार बार बच्ची होश में आकर बेहोश हो जाती है. बच्ची जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. वो कब तक रिकवर होगी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग
इधर, इस घटना से लोगो में आक्रोश है. घटना को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. 24 फरवरी 2025 को शिवपुरी में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. जहां स्थानीय लोग, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि " उस दरिंदे ने मेरी बेटी की जिंदगी खराब कर दी है, उसे जिंदा मत छोड़ना. वो जिंदा नहीं रहना चाहिए".
फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी 17 साल 10 महीने की है. ऐसे में अब न्यायालय तय करेगा कि उसका केस किस अदालत में चलेगा. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.