Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News: पत्नी का किसी और से है संबंध! अफेयर के शक में पति ने पत्नी की आँखें फोड़ी, पलकें काटी, प्राइवेट पार्ट पर किए वार...

MP Crime News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. अफेयर के शक में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसी सजा दी. जिसे सुन रोगंटे खड़े हो जाएंगे. पति ने अपनी पत्नी की दोनों आँखों पर चाकू से वार किए और पलकें काट दी.

MP Crime News: पत्नी का किसी और से है संबंध! अफेयर के शक में पति ने पत्नी की आँखें फोड़ी, पलकें काटी, प्राइवेट पार्ट पर किए वार...
X
By Neha Yadav

MP Crime News: शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. अफेयर के शक में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसी सजा दी. जिसे सुन रोगंटे खड़े हो जाएंगे. पति ने अपनी पत्नी की दोनों आँखों पर चाकू से वार किए और पलकें काट दी. इतना ही नहीं प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से वार किया.

शक के चलते हैवान बना पति

यह पूरा मामला, शिवपुरी जिले के पोहरी थानांतर्गत भगवती कालोनी का है. चकराना निवासी छोटू खान की शादी तीन साल पहले ककरौआ निवासी 24 साल की शहनाज खान के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी पोहरी के भगवती कॉलोनी में अकेले रहते थे. छोटू अपनी पत्नी शहनाज खान के चरित्र पर हमेशा शक करता था. उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध हैं. इसके चलते दोनों के बीच आयेदिन विवाद होता रहता था.

आँखें फोड़ी, प्राइवेट पार्ट पर मारा चाकू

12 फरवरी की रात को छोटू खान ने पत्नी शहनाज से उसका मोबाइल मांगा. इसी को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी. धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि छोटू खान ने हैवानियत की सारे हदें पार कर दी. छोटू ने हसिया और चाकू हाथ में लेकर पत्नी पर हमला कर दिया. आरोपी छोटू ने शहनाज पर चाकू से वार किया. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. उसका इससे भी मन नही भरा तो चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ दीं. उसकी पलकें काट दी. जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गई.

आँखों की जा सकती है रौशनी

इधर, महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास पड़ोस के लोग पहुंचे जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. वहीँ, पड़ोसी ने इसकी सूचना महिला के मायके वालों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहनाज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहनाज को चेहरे से लेकर गुप्तांग व अन्य हिस्सों में कई जगह बेहद चोटे गंभीर चोटें आयी है. शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की आंखों और पलकों पर वार धारदार हथियार से वार किए गए हैं. महिला की आंखों की रोशनी जा सकती है. फिलहक़ महिला की आंखों की सर्जरी की जाएगी. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

वारदात के बाद आरोपी फरार

पोहरी थाना टीआई रजनी सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची. शक के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी छोटू खान घटना के बाद से फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story