Shahdol CMO Arrested: शहडोल CMO गिरफ्तार: नगर निगम अफसर ने नीट की छात्रा से किया दुष्कर्म...
Shahdol CMO Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर से नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शहडोल जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को गिरफ्तार किया गया है. सीएमओ शादी ने करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया.
Shahdol CMO Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर से नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शहडोल जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को गिरफ्तार किया गया है. सीएमओ शादी ने करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक़, नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 20 वर्षीय छात्रा की मुलाकात 30 वर्षीय सीएमओ प्रभात बरकड़े से साल 2021 में इंदौर में हुई थी. दोनों बालाघाट के बैहर के रहने हैं. प्रभात बरकड़े इस दौरान इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस बीच दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. सीएमओ ने छात्रा को शादी करने का झांसा दिया. और उसके साथ बार कई बार शारीरिक संबंध बनाए. सरकारी नौकरी लगने के बाद प्रभात बरकड़े ने शादी से इंकार कर दिया.
शहडोल से सीएमओ गिरफ्तार
इस मामले में छात्रा ने 23 मार्च को इंदौर के एमआईजी थाने में सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. और कार्रवाई करते हुए रविवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) प्रभात बरकड़े को शहडोल जिले से क्रिकेट खेलते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को लेकर इंदौर पहुंची है.
मामले की जांच जारी
बता दें पिछले दो साल से धनपुरी नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में पदस्थ है. साथ ही इससे पहले शहडोल जिले की बकहो नगर परिषद में भी सीएमओ रह चुके हैं. जब सीएमओ की मुलाकत जब छात्रा से हुई तब वो 16 साल की थी. साथ ही वो पीड़िता का दूर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.