Begin typing your search above and press return to search.

Seoni News: रियल में "थ्री इडियट्स" जैसा सीन...बाढ़ में फंसी थी गर्भवती, रास्ता हुआ बंद, फिर ऐसे हुई डिलीवरी

Seoni News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में थ्री इडियट्स फिल्म की कहानी की तरह मामला सामने आया. यहाँ भारी बारिश की वजह से कई गांवों का शहर से सम्‍पर्क टूट गया था. नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ था

Seoni News: रियल में थ्री इडियट्स जैसा सीन...बाढ़ में फंसी थी गर्भवती, रास्ता हुआ बंद, फिर ऐसे हुई डिलीवरी
X
By Neha Yadav

Seoni News: सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में थ्री इडियट्स फिल्म की कहानी की तरह मामला सामने आया. यहाँ भारी बारिश की वजह से कई गांवों का शहर से सम्‍पर्क टूट गया था. नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ था. ऐसे में एक महिला का फोन की सहायता से प्रसव कराया गया.

बाढ़ से टूटा गांव का संपर्क

जानकारी के मुताबिक़, मामला सिवनी जिले के जोरावाड़ी गांव का है. मंगलवार को जिले में भारी बारिश हुई. जिसके के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी थी. भारी बारिश के कारण बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूट गया. जिनमें से एक जोरा बाड़ी गांव भी शामिल था. जोरा बाड़ी गांव का नजदीकी नाला उफन गया. इसी बीच गांव की प्रेग्नेंट महिला रवीना उइके को प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. लेकिन बारिश के कारण मुमकिन नहीं था.

तभी महिला को प्रसव पीड़ा

महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. उसे देख परिजन परेशान हो गए. न अस्पताल जाना संभव था न ही किसी का गाँव आना संभव था. फिर आशा कार्यकर्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसाम को इसकी सूचना दी. इसके बाद डॉ. मनीषा सिरसाम ने कलेक्टर संस्कृति जैन को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत चिकित्सकीय दल को गांव भेजने के निर्देश दिए. डॉ. मनीषा सिरसाम, नर्स सुनीता यादव, मेंटर कविता वाहने और आशा कार्यकर्ता कामता मरावी एसडीआरएफ टीम के साथ गांव के लिए निकली. लेकिन जलस्तर बढे होने की वजह से उन्हें रुकना पड़ा.

डॉ. ने फोन से कराया डिलीवरी

इस आपातकालीन स्थिति में डॉ. सिरसाम ने परिजनों से गांव की किसी दाई को बुलाने को कहा. इसके बाद डॉ. मनीषा सिरसाम ने दाई रेशना वंशकार को फोन पर प्रसव करने के निर्देश देती गयी. दाई रेशना डॉक्टर के निर्देश सुनती गई और डिलीवरी कराती गई. उसके बाद मार्गदर्शन के अनुरूप महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. महिला को दो जुड़वाँ बच्चे हुए. इधर जैसे ही पानी कम हुआ माँ और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया.

उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गंभीर स्थिति में भी महिला की सुरक्षित डिलीवरी को लेकर सराहना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा "जागरूक नागरिक और कर्मठ चिकित्सक ही मध्यप्रदेश का गौरव है. आपात के समय में ऐसी सजगता अभिनंदनीय है. नन्हे बालक को नव जीवन प्रदान करने में सहायक हुए सभी जनों का आभार एवं बालक के परिजनों को शुभकामनाएं. मानव सेवा ही देव सेवा है."


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story