Begin typing your search above and press return to search.

MP Police SI Accident: महिला SI ने तेज रफ्तार थार से 4 को कुचला, एक की मौत, FIR के बाद सस्पेंड

MP Police SI Accident: इंदौर-भोपाल हाईवे पर महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार से भीषण हादसा। चार घायल, एक की मौत। FIR दर्ज, SI किरण राजपूत सस्पेंड।

MP Police SI Accident: महिला SI ने तेज रफ्तार थार से 4 को कुचला, एक की मौत, FIR के बाद सस्पेंड
X
By Ragib Asim

MP Police SI Accident: मध्य प्रदेश में पुलिस की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। इंदौर–भोपाल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक महिला सब-इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार थार गाड़ी ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद लोग उछलकर दूर जा गिरे।

फुटपाथ पर चढ़ी कार, दुकानों में घुसी
बताया गया कि हादसे के वक्त दो लोग सड़क किनारे कंबल की दुकान के भीतर बैठे थे, जबकि दो अन्य बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान लाल रंग की थार (MP04 ZW 7803) अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई, कंबल की दुकानों में घुस गई और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों घायलों को तत्काल भोपाल रेफर किया गया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई गई।
एक की मौत, तीन घायल
घायलों की पहचान वकील (28) पुत्र गिरधारी, निवासी उज्जैन; लखन (16) पुत्र मदनलाल, निवासी महिदपुर, उज्जैन; हृदेश राजोरिया (40) पुत्र राजाराम, निवासी रातीबढ़, भोपाल; और विजय पुत्र राजाराम, निवासी रातीबढ़, भोपाल के रूप में हुई। बाइक सवार हृदेश और विजय सगे भाई थे। गंभीर हालत में भोपाल लाए गए विजय ने नर्मदा ट्रॉमा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
महिला सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR
थार चला रही महिला की पहचान आष्टा थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर किरण सिंह राजपूत के रूप में हुई है। थाना कोतवाली प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि कार चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सीहोर को सौंपी गई है।
लापरवाही मानते हुए सस्पेंशन
सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर फरियादी की शिकायत पर एसआई किरण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले को गंभीर कदाचार मानते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने एसआई किरण सिंह राजपूत को निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर में अटैच कर दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि गाड़ी की स्पीड बेहद तेज थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग कई फीट दूर जा गिरे। कंबल विक्रेता तूफान सिंह बंजारा ने घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी थी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story