Satna Crime : 35 लाख के कर्ज के लिए पति बना 'जल्लाद', पत्नी को जबरन पिलाया फिनाइल; बोला- तू मर गई तो लोन माफ हो जाएगा
Satna Crime : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं और वैवाहिक रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Satna Crime : 35 लाख के कर्ज के लिए पति बना 'जल्लाद', पत्नी को जबरन पिलाया फिनाइल; बोला- तू मर गई तो लोन माफ हो जाएगा
Satna Husband Attempt to Kill Wife for Loan : सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं और वैवाहिक रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ एक कलयुगी पति ने बैंक लोन के बोझ से छुटकारा पाने के लिए अपनी ही पत्नी की जान लेने की कोशिश की। आरोपी पति का मानना था कि यदि पत्नी की मौत हो जाती है, तो उसके नाम पर लिया गया 35 लाख रुपये का कर्ज माफ हो जाएगा।
Satna Husband Attempt to Kill Wife for Loan : लोन पत्नी के नाम, अय्याशी पति की पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, मझगवां के पिण्ड्रा की रहने वाली पीड़िता पूर्णिमा त्रिपाठी वर्तमान में सतना के पश्चिम संत नगर में रहती हैं। पूर्णिमा ने बताया कि उनके पति अनुराग त्रिपाठी ने उनके नाम पर रूदा इंटरप्राइजेज नाम की एक सर्जिकल फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। इसी फर्म के आधार पर बैंक से 35 लाख रुपये का लोन लिया गया था। आरोप है कि पति ने लोन के सारे पैसे खुद खर्च कर दिए, लेकिन कर्ज चुकाने का दबाव पत्नी पर बना रहा।
खौफनाक साजिश : पानी में पीसकर पिलाई फिनाइल की गोलियां
घटनाक्रम 28 दिसंबर 2025 की रात से शुरू हुआ, जब अनुराग शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की। अगले दिन 29 दिसंबर की सुबह विवाद और बढ़ गया। दरिंदगी की हदें पार करते हुए अनुराग ने बाथरूम में रखी फिनाइल की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया और पूर्णिमा को जबरन पिला दिया।
पीड़िता के मुताबिक, जहर पिलाते समय पति ने चीखते हुए कहा, तुम मर जाओ... तुम्हारे मरने के बाद यह 35 लाख का लोन माफ हो जाएगा। फिनाइल पीने के बाद पूर्णिमा की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं।
अस्पताल में संघर्ष और पुलिस की कार्रवाई
होश आने पर पीड़िता ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर आपबीती सुनाई। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और पूर्णिमा को गंभीर हालत में बिरला अस्पताल में भर्ती कराया। समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी जान बच गई। पूर्णिमा ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति उनके साथ मारपीट करता आ रहा है, जिसकी शिकायत पहले भी जसो थाने में दर्ज कराई गई थी।
मानवाधिकार और घरेलू हिंसा का गंभीर मामला
सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान और मारपीट की तस्वीरों के आधार पर आरोपी पति अनुराग त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला न केवल घरेलू हिंसा का है, बल्कि कैसे आर्थिक लालच में आकर एक व्यक्ति मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए अपनी जीवनसंगिनी की जान का दुश्मन बन गया। पुलिस अब बैंक लोन के दस्तावेजों और आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की गहनता से जांच कर रही है।
