Begin typing your search above and press return to search.

Samvida karmchari News: संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन वृद्धि समेत मिलने वाली है कई सुविधाएं, सरकार ने किया ऐलान

Samvida karmchari News: मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने अब दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मचारियों को भी मातृत्व और पितृत्व अवकाश का लाभ देने की घोषण की है.

Samvida karmchari News: संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन वृद्धि  समेत मिलने वाली है कई सुविधाएं, सरकार ने किया ऐलान
X
By Neha Yadav

Samvida karmchari News: मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने अब दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मचारियों को भी मातृत्व और पितृत्व अवकाश का लाभ देने की घोषण की है. साथ ही कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि होगी.

दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए पहली बार संविदा मानव संसाधन मैनुअल 2025(Contract Human Resource Manual 2025) को लागू किया गया है. संविदा मानव संसाधन मैनुअल 2025 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा. संविदा मान संसाधन मैन्युअल 2025 लागू किए जाने से संविदा कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोत्तरी होगी. इसका लाभ प्रदेश के 32 हजार संविदा कर्मियों को मिलेगा.

वेतन बढ़ोत्तरी के साथ संविदा कर्मचारियों को मातृत्व और पितृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा. जिसके तहत महिलाओं को मातृत्व आवकाश के रूप में 6 महीने की छुट्टी मिलेगी जबकि पिता बनने पर 15 दिन की छुट्टी मिल सकेगी. इसके अलावा संविदा पर पदस्थ कर्मचारियों को हर साल अनुबंध नवीनीकरण के लिए शपथ पत्र नहीं पड़ेगा.

साथ ही संविदा कर्मचारियों को और भी लाभ मिलेंगे. संविदा कर्मचारियों ले तबादले का रास्ता साफ हो गया है. अभी तक इन कर्मचारियों के तबादले का प्रावधान नहीं था. लेकिन संविदा मानव संसाधन मैनुअल लागू होने के बाद से संविदा कर्मचारी का भी तबादला होगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति को इसके अधिकार दिए जाएंगे. साथ ही ऑनलाइन ट्रांसफर मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जाएगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story