Begin typing your search above and press return to search.

Sagar Road Accident 4 Police Dead : दिल दहला देने वाला हादसा : सागर में ट्रक और BDS वाहन की भीषण टक्कर, 4 पुलिस जवान शहीद; मुरैना स्क्वॉड में मातम

Sagar Road Accident 4 Police Dead : मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज बुधवार एक अत्यंत दुखद और भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार पुलिस जवानों की मौके पर ही जान चली गई

Sagar Road Accident 4 Police Dead : दिल दहला देने वाला हादसा : सागर में ट्रक और BDS वाहन की भीषण टक्कर, 4 पुलिस जवान शहीद; मुरैना स्क्वॉड में मातम
X

Sagar Road Accident 4 Police Dead : दिल दहला देने वाला हादसा : सागर में ट्रक और BDS वाहन की भीषण टक्कर, 4 पुलिस जवान शहीद; मुरैना स्क्वॉड में मातम

By UMA

Sagar Road Accident 4 Police Dead : सागर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज बुधवार एक अत्यंत दुखद और भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार पुलिस जवानों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब पुलिस के बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) वाहन और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

Sagar Road Accident 4 Police Dead : प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भीषण दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच सुबह करीब 4 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुरैना के बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड टीम का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, वाहन में सवार चार जवानों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

शहीद जवानों की पहचान

इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में शहीद हुए जवानों की पहचान इस प्रकार है: आरक्षक प्रधुमन दीक्षित (निवासी मुरैना), आरक्षक अमन कौरव (निवासी मुरैना), चालक परमलाल तोमर (निवासी मुरैना), डॉग मास्टर विनोद शर्मा (निवासी भिंड), टीम का एक अन्य सदस्य, आरक्षक राजीव चौहान, गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल जवान दिल्ली रेफर, डॉग सुरक्षित

गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को तत्काल सागर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया गया। खबर लिखे जाने तक, पुलिस अधिकारी एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटे थे, ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। इस भीषण हादसे के बीच एक राहत भरी खबर यह रही कि, वाहन में मौजूद स्क्वॉड का प्रशिक्षित डॉग (श्वान) पूरी तरह से सुरक्षित है।

शुरुआती जांच और फरार चालक

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, शुरुआती अनुमान यह है कि टक्कर तेज रफ्तार या वाहन चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई होगी, जिसके चलते पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हादसे के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह हादसा पुलिस विभाग और जवानों के परिवारों के लिए एक गहरा सदमा लेकर आया है।

Next Story