Begin typing your search above and press return to search.

Sheopur Accident: गाय को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की गई जान

Hadse Me 4 Logo Ki Maut: श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क (Sheopur Accident) हादसे ने 4 परिवारों की खुशियां छीन लीं। राजस्थान के रहने वाले एक ही परिवार के बाप-बेटे समेत 4 लोग स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर अशोकनगर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गाय को बचाने की कोशिश में गाड़ी खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सभी 4 लोगों की मौके पर ही मौत (4 Logo Ki Maut) हो गई, जबकि सड़क पर बैठी गाय की भी जान चली गई।

गाय को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, हादसे में 4 परिवारों की छीन गई खुशियां
X
By Chitrsen Sahu

Hadse Me 4 Logo Ki Maut: श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क (Sheopur Accident) हादसे ने 4 परिवारों की खुशियां छीन लीं। राजस्थान के रहने वाले एक ही परिवार के बाप-बेटे समेत 4 लोग स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर अशोकनगर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गाय को बचाने की कोशिश में गाड़ी खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सभी 4 लोगों की मौके पर ही मौत (4 Logo Ki Maut) हो गई, जबकि सड़क पर बैठी गाय की भी जान चली गई।

गाय को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी गाड़ी

जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार रात करीब 11:30 के आसपास श्योपुर जिले के काली तलाई इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि सभी राजस्थान के रहने वाले थे और अशोकनगर से अपने घर लौट रहे थे। परिजनों के मुताबिक, कार सवार सभी लोग अशोकनगर में डंपर चलाने का काम करते थे और किसी पारिवारिक काम से घर लौट रहे थे। रात के समय बारिश हो रही थी, जिसके कारण देखने में भी परेशानी हो रही थी। तभी काली तराई रोड पर अचानक एक गाय सड़क के बीच बैठी दिखाई दी। ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए तेजी से स्टेयरिंग घुमाई, जिसके कारण स्कॉर्पियों का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।

इन लोगों की गई जान

गाड़ी के खाई में गिरते ही वह पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हरिराम यादव (60) उनके बेटे विजेंद्र जाट (23) और मिकेश यादव (28) के अलावा चौथे मृतक की पहचान हाबा सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी शशि तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकला। उन्होंने बताया कि हादसा सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में हुआ। गाड़ी और गाय दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे की जांच जारी

मृतकों के परिजन कृष्ण कुमार यादव श्योपुर पहुंचे और रोते हुए बताया कि उनका पूरा परिवार सदमें में है। हरिराम यादव और उनके बेटे रोजगार के सिलसिले में अशोकनगर में रहकर काम करते थे और कुछ समय बाद राजस्थान लौटने वाले थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंंजूर था। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है।

Next Story