RGPV University Scam: राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में करोड़ों का घोटाला, कुलपति समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज
RGPV University Scam: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बड़ा घोटाला सामने आया है. जिसमें रविवार को सीएम ने डॉ. मोहन यादव की है. 19.48 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.
RGPV University Scam: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बड़ा घोटाला सामने आया है. जिसमें रविवार को सीएम ने डॉ. मोहन यादव की है. 19.48 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. इस मामले में कुलपति समेत 5 पर FIR दर्ज किया गया है. वहीँ अब एक ही नंबर से 25-25 करोड़ की चार एफडी का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक़, रविवार को छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरजीपीवी विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कई दिनों से किया जा रहा था. जिसके बाद रविवार को सीएम ने डॉ. मोहन यादव ने मामला संज्ञान में आते ही राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में चल रही आर्थिक अनियमितता मामले में एफआईआर दर्ज करने एवं विश्वविद्यालय की वित्त शाखा में पदस्थ सभी अधिकारियों को हटाकर उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए. इस मामले में तत्कालीन कुलसचिव प्रोफेसर आई.एस. राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, कुलपति सुनील कुमार, मयंक कुमार और दलित महासंघ, सोहागपुर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
वहीँ जांच में फर्जीवाड़ा कर निजी बैंक की पिपरिया शाखा में 25-25 करोड़ की चार एफडी बनवाकर जमा करवाने की बात सामने आयी है. यह एफडी एक ही नंबर से बनवाई गयी है. बता दें आरोपितों पर 19 करोड़ 48 लाख रुपये हड़पने का आरोप है. आरोपितों ने 19 करोड़ 48 लाख का घोटाला कर एक निजी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किये हैं. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.