RGPV Scam News: RGPV घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी तत्कालीन कुलपति सुनील गुप्ता गिरफ्तार
RGPV Scam News: भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) घोटाले मामले में पुलिस ने तत्कालीन कुलपति सुनील गुप्ता(Sunil Gupta) को गिरफ्तार कर लिया है.
RGPV Scam News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) घोटाले मामले में पुलिस ने तत्कालीन कुलपति सुनील गुप्ता(Sunil Gupta) को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व प्रोफेसर कुलपति सुनील गुप्ता को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है.
तत्कालीन कुलपति पर 20 करोड़ घोटाले का आरोप
जानकारी के मुताबिक़, पूर्व कुलपति पर 20 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. जिसे लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने उनको निलंबित किया था. वहीं कुछ दिन विद्यार्थी परिषद ने सुनील गुप्ता समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. विद्यार्थी परिषद ने मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवानदास सबनानी को ज्ञापन भी सौंपा था. इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए भोपाल पुलिस ने फरार सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपी फरार
घोटाला मामले के दो आरोपी पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, सेवानिवृत्ति फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा अभी भी फरार है. इन सभी को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित है. बता दें तीनो आरोपियों के बैंक खातों को भी कुछ दिन पहले फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की संपत्ति कुर्की के लिए अनुमति भी मांगी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.