Rewa Viral Video News: पैरों से कुचलकर बनाया जा रहा है गर्भवती महिलाओं-बच्चों को बंटने वाला पोषण आहार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Rewa Viral Video News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को खिलाया जाने वाला पोषण आहार पैरों से कुचलकर बनाया जा रहा है.

Rewa Viral Video News
Rewa Viral Video News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को खिलाया जाने वाला पोषण आहार पैरों से कुचलकर बनाया जा रहा है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला रीवा जिले के पहाडिया स्थित टेक होम राशन (THR) प्लांट का बताया जा रहा है. जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए तैयार किये जा रहे पोषण आहार दलिया और पंजीरी को किस तरह पैरों से कर्मचारी अपने पैरों से कुचल रहे हैं. उसके बाद उसे मशीन में डाल रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, रीवा जिले के पहड़िया में स्थित 'टेक होम राशन' (THR) प्लांट में काफी समय से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार को गंदे तरीके से बनाने को लेकर शिकायत किया जा चुके हैं. लेकिन इस पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया. इस प्लांट से पोषण आहार की सप्लाई जिले की आंगनबाड़ियों में होती है. जिसका सेवन बच्चे, किशोरी और गर्भवती महिला करते हैं.
लेकिन वीडियो देख समझा जा सकता है गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कैसा आहार मिल रहा था. उनके स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा था. जिसकी सच्चाई वीडियो सामने आने के बाद खुली है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में भी आया है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत सीईओ को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
