Begin typing your search above and press return to search.

Rewa Hospital News: ड्यूटी के दौरान करते हैं गन्दी हरकत... ट्रेनी नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए, डीन ने जांच के लिए बनाई कमिटी,

Rewa Hospital News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले का संजय गांधी अस्पताल(Sanjay Gandhi Hospital) सुर्ख़ियों में है. यहां ENT (कान-नाक-गला) विभाग के एक चिकित्सक पर करीब 80 नर्सिंग छात्राओं ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है

Rewa Hospital News: ड्यूटी के दौरान करते हैं गन्दी हरकत... ट्रेनी नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए,
X

Rewa Hospital News

By Neha Yadav

Rewa Hospital News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले का संजय गांधी अस्पताल(Sanjay Gandhi Hospital) सुर्ख़ियों में है. यहां ENT (कान-नाक-गला) विभाग के एक चिकित्सक पर करीब 80 नर्सिंग छात्राओं ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. मामले में छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल(Sanjay Gandhi Hospital) का है. संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक डॉ अशरफ जो ईएनटी विभाग मे तैनात है. चिकित्सक डॉ अशरफ पर आरोप है वो छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं. यहाँ ट्रेनिंग करने वाली सरकारी नर्सिंग कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की 80 छात्राओं ने यह आरोप लगाया है. उनका कहना है वे हाल ही में कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुए यौन शोषण के मामले से डर गई हैं. उन्होंने इस विभाग में करने से मना कर दिया है. साथ ही उन्होंने चिकित्सक के खुलाफ कार्रवाई की मांग की है.

छात्राओं ने मामले की शिकायत नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य से की थी. जिसके बाद ज प्राचार्य ने डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को इसकी जानकारी दी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनील अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय ने डॉ अशरफ के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसके कहा गया है, "शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रीवा में अध्ययनरत बी.एस.सी. नर्सिंग छात्राओं ने ई.एन.टी. विभाग के चिकित्सक डॉ. अशरफ द्वारा उनके साथ अनुचित एवं अपमानजनक व्यवहार किये जाने की शिकायत की गई है. महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (न्निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम, 2013 अन्तर्गत गठित आंतरिक परिवाद समिति द्वारा उक्त शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

शिकायत के बाद डीन ने जांच कमेटी गठित की है. जिसकी रिपोर्ट सात दिनों में सौंपी जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिकायत के बाद, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी छात्राओं की ड्यूटी ENT विभाग से हटा दी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story