Begin typing your search above and press return to search.

CM Mohan Yadav OSD: रिटायर आईपीएस राजेश कुमार हिंगणकर बने मुख्यमंत्री के OSD, आदेश जारी

Retired IPS Rajesh Kumar Hingankar:

CM Mohan Yadav OSD: रिटायर आईपीएस राजेश कुमार हिंगणकर बने मुख्यमंत्री के OSD, आदेश जारी
X
By Neha Yadav

Retired IPS Rajesh Kumar Hingankar: आईपीएस से रिटायरमेंट के बाद राजेश कुमार हिंगणकर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रिटायर आईपीएस राजेश कुमार हिंगणकर(Retired IPS Rajesh Kumar Hingankar) को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ओएसडी बनाया गया है.



राजेश कुमार बीते नवंबर 2024 में रिटायर हो चुके थे. रिटायर्ड आईपीएस राजेश कुमार संविदा नियुक्ति पर वापस मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया गया हैं. एक साल का संविदा नियुक्ति पर उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. राजेश कुमार की नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, राजेश कुमार हिंगणकर (सेवानिवृत्त भापुसे) को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर दिनांक 01.11.2024 से एक वर्ष अथवा आगामी आदेश (जो भी पहले हो) तक, संविदा नियुक्ति प्रदान की गई है.

अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएस अफसर राजेश हिंगणकर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से प्रसिद्ध थे. राजेश हिंगणकर इंदौर पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं. राजेश हिंगणकर ने इंदौर में एडिशनल सीपी (अपराध एवं मुख्यालय) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा एडिशनल एसपी और एटीएस एसपी भी रह चुके हैं. हिंगणकर इंदौर, नक्सलाइड एरिया बस्तर और सतना सहित समेत कई जिलों में करीब 15 एनकाउंटर कर चुके हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story