Begin typing your search above and press return to search.

Rewa News: रास्ता नहीं होने के कारण नहीं पहुंचा एम्बुलेंस, गर्भवती महिला को परिजनों ने चारपाई में लिटाकर पहुंचाया अस्पताल

Charpai Par Garbhvati Mahila: रीवा: मध्यप्रदेश में आज भी ऐसे कई गांव है जो कि सड़क विहीन है। जिसका ताजा मामला रीवा के दूबी गांव से सामने आया है, जहां 9 माह की गर्भवती महिला को चारपाई में लिटाकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान महिला दर्द से कराहती रही।

रास्ता नहीं होने के कारण नहीं पहुंचा एम्बुलेंस, गर्भवती महिला को परिजनों ने चारपाई में लिटाकर पहुंचाया अस्पताल
X
By Chitrsen Sahu

Charpai Par Garbhvati Mahila: रीवा: मध्यप्रदेश में आज भी ऐसे कई गांव है जो कि सड़क विहीन है। जिसका ताजा मामला रीवा के दूबी गांव से सामने आया है, जहां 9 माह की गर्भवती महिला को चारपाई में लिटाकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान महिला दर्द से कराहती रही।

महिला को चारपाई में लिटाकर पहुंचाया गया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, 9 माह की गर्भवती रश्मि दहिया को बुधवार को दर्द शुरु हुआ। जिसके बाद एम्बुलेंस को फोन लगाया गया, लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस वहां तक नहीं पहुंच पाई। वहीं जब महिला की हालत बिगड़ने लगी को परिजनों ने जैसे तैसे महिला को चारपाई में लिटाया और पानी से भरे रास्ते में तीन किलोमीटर पैदल चलकर महिला को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान महिला पूरे रास्ते दर्द से कराहती रही।

विधायक को बुलाने में खर्च हो गए 40 हजार रुपए: सरपंच

इस मामले में सरपंच का कहना है कि गांव में सड़क के लिए 23 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं। सड़क का काम जल्द शुरु हो इसके लिए विधायक को बुलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 40 हजार रुपए खर्च हो गए हैं। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक को कार्यक्रम के लिए बुलाकर 40 हजार रुपए की बर्बादी की गई है। अगर वहीं पैसे को आज बचाया जाता तो सड़क बन जाता।

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, 24 घंटे में पेश करें जांच रिपोर्ट

इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सड़क को जानबूझकर नहीं बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का भी कहना है कि सड़क नहीं होने से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जब यह मामला कलेक्टर प्रतिभा पाल के पास आया तो उन्होंने तुरंत ही इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा हैं।


Next Story