Begin typing your search above and press return to search.

Rajgarh SP News: सड़क किनारे घायल पड़ा था बुजुर्ग, SP ने CPR देकर जान बचाने की करने लगे कोशिश, मुंह से दी सांस, Video Viral

Rajgarh SP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजगढ़ एसपी ने घायल बुजुर्ग को मुंह से सीपीआर दिया. हालाँकि बुजुर्ग की जान नहीं बचाई जा सकी.

Rajgarh SP News: सड़क किनारे घायल पड़ा था बुजुर्ग, SP ने CPR देकर जान बचाने की करने लगे कोशिश, मुंह से दी सांस, Video Viral
X
By Neha Yadav

Rajgarh SP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे एसपी ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को नई जिंदगी देने की कोशिश की. दरअलस राजगढ़ एसपी ने घायल बुजुर्ग को मुंह से सीपीआर दिया. हालाँकि बुजुर्ग की जान नहीं बचाई जा सकी.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक़, जिले के ब्यावरा-पचोर मार्ग पर करनवास के पास की है. मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में किशनपुरिया गांव निवासी बुजुर्ग रतन लाल पिता हजारी लाल सुतार बुरी तरह घायल हो गए थे. हादसे के बाद घायल बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े. वहीँ इस दौरान कलेक्टर गिरिश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा ब्यावरा से करनवास की तरफ लौट रहे थे.

तभी एसपी आदित्य मिश्रा की नजर घायल बुजुर्ग पर पड़ी. उन्होंने तुरंत अपना व्हीकल रोका और बुजुर्ग के पास पहुंचे. एसपी आदित्य मिश्रा बिना देर किये घायल बुजुर्ग को अपने हाथों और मुंह से सीपीआर देने लगे. बुजुर्ग की जान बचाई जा सके इसलिए उन्होंने मुँह से साँस दिया. करीब 10 मिनट तक बुजुर्ग को सीपीआर दिया. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से पचोर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि बुजुर्ग की जान नहीं बचाई जा सकी.

वहीँ दूसरी तरफ लोगो ने बुजुर्ग को सीपीआर देते हुए राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा की तारिफ कर रहे है. एक यूज़र ने लिखा," राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने एक्सीडेंट में घायल को दी सीपीआर,एसपी ने अपने मुँह से सांस देने के किए प्रयास, ऐसे जनसेवक को सलाम"


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story