Begin typing your search above and press return to search.

Rajgarh Congress leader News: "लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे".... कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, भरे मंच 'लाड़ली बहनों' पर दिया विवादित बयान

Rajgarh Congress leader News: कांग्रेस पार्टी के ही एक और नेता का बिगड़ा बोल सुनने को(Congress leader controversial statement) मिला है. राजगढ़ में कांग्रेस नेता ने लाडली बहनो पर विवादित बयान दिया है. जो अब सुर्ख़ियों में है.

Rajgarh Congress leader News:  लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे.... कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल,
X

Rajgarh Congress leader News

By Neha Yadav

Rajgarh Congress leader News: राजगढ़: कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा(Congress MLA Abhay Mishra) ने रीवा आईपीएस विवादित बयान दे दिया था. जिसके कारण वो चर्चा में आ गए थे. वहीँ, अब कांग्रेस पार्टी के ही एक और नेता का बिगड़ा बोल सुनने को(Congress leader controversial statement) मिला है. राजगढ़ में कांग्रेस नेता ने लाडली बहनो पर विवादित बयान दिया है. जो अब सुर्ख़ियों में है.

दरअसल, बुधवार 20 अगस्त 2025 को राजगढ़ के नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह के स्वागत में राजगढ़ मुख्यालय में मंगल भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह, पूर्व विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

जयवंत गुर्जर ने दिया विवादित बयान

इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य और कृषि समिति अध्यक्ष जयवंत गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे बवाल मच गया. जयवंत गुर्जर ने कहा, "कार्यकर्ताओं अबकी बार एक साथ जीतेंगे और ये जो लाडली बहनें हैं, इन सबको बोरियों में भर देंगे." उन्होंने आगे कहा, "प्रियव्रत सिंह के जिला अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में नई ऊर्जा आई है. अब बीजेपी कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं."

जयवंत गुर्जर का बयान वायरल

जयवंत गुर्जर का यह बयान वायरल हो गया. जिससे अब विवाद छिड़ गया है और साथ ही लाड़ली बहनो में आक्रोश है. आज महिलाओं ने राजगढ़ में कांग्रेस कार्यलय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वे बोरा लेकर पहुंची और कहा 'अगर हिम्मत है तो भरों हमें बोरे में. उन्होंने माफ़ी की मांग की है.

भाजपा का पलटवार

दूसरी तरफ जयवंत गुर्जर के बयान MP की सियासत भी गरमा गयी है. भाजपा ने जयवंत गुर्जर के बयां की निंदा की है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "राजगढ़ में नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिंची के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने हमारी लाड़ली बहनों का घोर अपमान किया. उन्होंने कहा कि “लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे. ” जो लाड़ली बहनों को बोरियों में भरने की बात कर रहे हैं, उनकी खुद की धर्मपत्नी आज भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं. यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता और महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच को उजागर करता है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों की आर्थिक मजबूती और सामाजिक सम्मान को सुनिश्चित किया है. योजना ने बहनों को सशक्त बनाया है, जबकि कांग्रेस नेता अपमान कर रहे हैं. भाजपा के लिए हमारी लाड़ली बहनें सिर्फ वोट नहीं, परिवार हैं. "


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story