Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले में चोरी, चांदी की दो मूर्ति सहित भगोने-कढ़ाई उठा ले गए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है, चोर अब आम लोगों के घरों के साथ मंत्रियों के बंगले पर हाथ साफ करने से नहीं कतरा रहे है.

पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले में चोरी, चांदी की दो मूर्ति सहित भगोने-कढ़ाई उठा ले गए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस
X
By Madhu Poptani

MP NEWS : मध्यप्रदेश में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है, चोर अब आम लोगों के घरों के साथ मंत्रियों के बंगले पर हाथ साफ करने से नहीं कतरा रहे है. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है जहां पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के बंगले को चोरों ने निशाना बनाया हैं.. बंगले से चोरों ने चांदी की 2 मूर्तियां कुर्सियां और हलवाई का सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया. बतादे हंसराज भदोरिया बंगले की देखरेख करता हैं..

वो 12 अगस्त को बंगले में ताला लगाकर शहर से बाहर चला गया था, 24 अगस्त की शाम को लौटा और ताला खोला तब चोरी का पता चला। चौकीदार ने पड़ाव थाने में FIR दर्ज करवाई हैं, उसने बताया कि कुछ समय पहले पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के यहां भंडारे का आयोजन हुआ था. जहां हलवाई का समान रखा हुई था.

चोर अपने साथ 2 चांदी की मूर्ति, कुर्सियां, 15 बड़े भगोंने, दो बड़ी कढ़ाई, दो गैस सिलेंडर 50 थाली ले गए.पड़ाव थाना पुलिस ने चौकीदार की शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.और चोरो की तलाश शुरु कर दी है..जानकारी के लिए बतादें कि ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले भी इसी रोड पर है. इन्हीं बंगलों के बीच पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया का बंगला स्थित है. पर सवाल यहां ये हैं ग्वालियर में जब मंत्रियों के बंगले ही सेफ नहीं है तो सोचिए आम आदमी की सुरक्षा का क्या हाल होगा.

Next Story