Begin typing your search above and press return to search.

MP NEWS : प्रिंसिपल है या जल्लाद... 5वीं की छात्रा को बेरहमी पीटा, मुंह से खून आने लगा, हथेली पर टूटा 'दांत' लेकर थाने पहुंची

मध्यप्रदेश के मैहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.... जहां प्रिंसिपल पर छात्राओं से मारपीट करने और स्कूल में गांजा और शराब पीकर आने का आरोप लगाया है.

MP NEWS  : प्रिंसिपल है या जल्लाद... 5वीं की छात्रा को बेरहमी पीटा, मुंह से खून आने लगा, हथेली पर टूटा दांत लेकर थाने पहुंची
X
By Madhu Poptani

MP NEWS : मध्यप्रदेश के मैहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रिंसिपल पर छात्राओं से मारपीट करने और स्कूल में गांजा और शराब पीकर आने का आरोप लगाया है.. हद तो तब हो गई जब प्रिंसिपल ने एक छात्रा को इतना मारा कि उसका दांत दूट गया. मार इतनी जोरदार थी कि छात्रा का मुंह खून से भर गया.


शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी में पदस्थ प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल पर छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल बच्चों के साथ मारपीट करता है. बच्चों को नशे की हालत में इतना मारता है जिससे छात्र बेहोश हो जाते है .इतना ही नहीं प्रिंसिपल बच्चों से अपना हाथ,पैर और सर दबवाता हैं. और उनकी पीठ, पेट पर लात भी मारता हैं..

प्रिसिंपल की हैवानियत की हद तब पार हुई जब प्रिंसिपल ने पांचवी की छात्रा की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसका दांत टूट गया और मुंह से खून आने लगा. वहीं छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को पूरी बात बताई.जिसके बाद परिजन सभी पीड़ित बच्चों को लेकर नादन थाना पहुंचे और जल्लाद प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है. नादन थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल के खिलाफ ST/SC समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं.पीडित छात्राओं का मेडिकल जांच कराई जा रही है.मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Next Story