Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में मानसून की जोरदार वापसी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन सावधान रहने की जरूरत

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, और आज से एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गया है. इस सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है.

प्रदेश में मानसून की जोरदार वापसी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन सावधान रहने की जरूरत
X
By Anjali Vaishnav

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, और आज से एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गया है. इस सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है.

मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें भोपाल, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम में यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन और चक्रवात के प्रभाव से आया है, जिसकी वजह से खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने के कारण भारी बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है और यातायात में भी अवरोध उत्पन्न हुआ है.

मौसम सिस्टम में बदलाव और अलर्ट

सोमवार को ग्वालियर समेत 15 जिलों में मानसूनी टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से हल्की बारिश हुई. मंगलवार को इस सिस्टम में थोड़ी कमजोरी आने की संभावना है. इसके बाद मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग के दो जिलों, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, भोपाल और अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

भोपाल में सोमवार को मूसलधार बारिश देखी गई, जो लगभग आधे घंटे तक लगातार जारी रही. इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई. बाकी प्रदेश में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में भारी बारिश और अन्य जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी दी है.

सतर्क रहने की आवश्यकता

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि बारिश की वजह से जलभराव, सड़क दुर्घटनाएँ और अन्य आपातकालीन स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं. विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जहाँ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Next Story