Pooja Jatav News: दो पति, जेठ-ससुर से भी अवैध संबंध, फिर जमीन के लिए सास की हत्या... क्राइम फिल्म से कम नहीं है कातिल पूजा जाटव की कहानी
Pooja Jatav News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव… जो इन दिनों सौरभ हत्याकांड की हत्यारन पत्नी मुस्कान और राजा रघुवंशी केस की सोनम रघुवंशी से भी आगे निकल गयी है. इस शातिर महिला पूजा जाटव के दो पति थे, जेठ से भी अफेयर था. इ

Pooja Jatav News
Pooja Jatav News: उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड और मध्यप्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड देश का अबतक का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. दोनों ही हत्याकांड में कातिल कोई और नहीं बल्कि पत्नी ही निकली. इन दोनों मर्डर केस के बाद से पतियों में खौफ देखा जा रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऐसा कांड हुआ है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए.
कौन है पूजा जाटव
मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव… जो इन दिनों सौरभ हत्याकांड की हत्यारन पत्नी मुस्कान और राजा रघुवंशी केस की सोनम रघुवंशी से भी आगे निकल गयी है. इस शातिर महिला पूजा जाटव के दो पति थे, जेठ से भी अफेयर था. इतना ही नहीं ससुर से भी प्रेम प्रसंग चला. और अवैध सम्बन्ध के लिए पूजा जाटव ने अपने पहले पति पर गोली चलवा दी और सास की ह्त्या करवा दी. किसी ने भी नहीं सोचा था हसीन और हंसमुख दिखने वाली ये महिला इतनी बड़ी शातिर कातिल हो सकती है.
पहले पति पर चलवाई गोली
29 वर्षीय पूजा जाटव मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. आज से 11 साल पहले पूजा जाटव की शादी मध्य प्रदेश में ही रमेश से हुई थी. दोनों ने लव मैरेज की थी. रमेश रेलकर्मी था. रमेश की सैलरी उतनी ज्यादा नहीं थी. पूजा की जरूरतें ज्यादा होने के कारण पति की कमाई से उसके लिए कम पड़ जाती थी. इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. आयेदिन दोनों के बीच विवाद होता था.
जिसके बाद पूजा ने अपने पति की हत्या की सजिश रची और शूटर को सुपारी दी. उसके पति पर गोली तो चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद उसने पूजा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. इस मामले में पूजा को कुछ दिन जेल में रहना पड़ा. लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गई. जमानत के बाद कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने लगी.
दूसरे BF के साथ लिव-इन में रहने लगी
कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने के दौरान उसकी मुलाकत हुई मध्य प्रदेश से सटे यूपी के झांसी के रहने वाले कल्याण से. कल्याण राजपूत पर भी कई मुकदमे दर्ज थे. दोनों केस के सिलसिले में बार कोर्ट आते जाते थे. जिसके चलते दोनों के बीच दोस्ती हो गयी और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी. हालांकि उनकी जाति अलग थी और पूजा का तलाक भी नहीं हुआ था. जिस वजह से उन्होंने शादी नहीं की और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. लेकिन फिर एक सड़क हादसे में कल्याण की जान चली गयी. पूजा एक बार फिर अकेली हो गई और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गई.
जेठ से कर ली शादी
पूजा ने कल्याण के परिवार से मदद मांगी. कल्याण के बड़े भाई संतोष और पिता अजय सिंह मान गए लेकिन उन्होंने पूजा को उनके साथ रहने को कहा. पूजा उनके साथ रहने के लिए तैयार हो गई और झांसी में कल्याण के घर में शिफ्ट हो गई. समय के साथ पूजा और उसके जेठ संतोष के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. संतोष पहले से शादीशुदा था और एक बच्चे का बाप भी था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. इस वजह से उसकी पहली पत्नी रागिनी नाराज रहने लगी. पूजा और संतोष की एक बेटी भी हुई. बेटी होने के बाद संतोष की पत्नी रागिनी ने भी इस रिश्ते को कबूल कर लिया.
ससुर से भी लड़ गया इश्क
कुछ समय बाद पूजा का ससुर के साथ भी अवैध संबंध बन गया था. अब पूजा की नजर 8 बीघा जमीन पर थी. 8 बीघा जमीन कल्याण के हिस्से की थी. पूजा पति कल्याण के हिस्से की आठ एकड़ जमीन बेचकर वह ग्वालियर शिफ्ट हो जाना चाहती थी. जिसके लिए जेठ संतोष और ससुर अजय मान गए थे लेकिन पूजा की सास सुशीला तैयार नहीं थी. जिसके बाद पूजा ने सास को रास्ते से हटाने का फैसला किया. पूजा ने सास सुशीला को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
जमीन के लिए सास की ह्त्या
प्लान के तहत अपने बहन से मदद मांगी और आधे जमीन का पैसा देने का लालच दिया. पूजा ने 24 जून को बेटी के बर्थडे के लिए ससुर अजय व तथाकथित पति संतोष को ग्वालियर बुलाया. और उधर बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल को झांसी भेजकर सास का मर्डर करा दिया. कामिनी अपने प्रेमी अनिल वर्मा के साथ पूजा के ससुराल पहुंची. वहां सुशीला को नींद का हैवी डोज दे दिया. सुशीला बेहोश हो गयीं. उसके बाद हाथ-पैर बांधा, मुंह में कपड़ा ठूंसा, मारपीट की और हत्या कर दी. इतना ही नहीं 8 लाख कीमत के ज़ेवर और नगदी लेकर फरार हो गये. ताकि इसे डकैती दिखाया जा सके.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस ने सख्ती से मामले की जांच की. इस करानमे का खुलासा तब हुआ जब अंतिम संस्कार के बाद बहू पूजा जाटव अचानक लापता हो गई. पूछताछ में पता चला पूजा का संपत्ति विवाद चल रहा था. पुलिस का शक बढ़ गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज चेक की. जांच में पता चला कि इस हत्याकांड की असली मास्टरमाइंड पूजा जाटव ही है. पूजा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी. जिसमे उसने अपना गुनाह कबुल किया. पुलिस ने पूजा, पूजा की बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है.