Begin typing your search above and press return to search.

PM Shri Paryatan Vayu Seva: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी, जानिए कहां से कब मिलेगी हवाई सेवा

PM Shri Paryatan Vayu Seva:

PM Shri Paryatan Vayu Seva: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी, जानिए कहां से कब मिलेगी हवाई सेवा
X

PM Shri Paryatan Vayu Seva

By Neha Yadav

PM Shri Paryatan Vayu Seva: मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा।

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा जुलाई शेड्यूल 1 अगस्त से

सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल

मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल

बुधवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहों- भोपाल

गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल

शनिवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल

रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल हवाई यात्रा का विकल्प यात्रियों को दिया जा रहा है। इच्छुक यात्री www.flyola.in पर नये शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी के सकते है और टिकट बुक कर सकते है। साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story