Begin typing your search above and press return to search.

PM Mitra Textile Park: पीएम मोदी देंगे अपने जन्मदिन पर बड़ा तोहफ़ा! 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार! जानिए पूरी डिटेल

PM Mitra Textile Park: धानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi 75 Birthday) अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश को हिस्टोरिकल तोहफा देने जा रहे हैं।

PM Mitra Textile Park: पीएम मोदी देंगे अपने जन्मदिन पर बड़ा तोहफ़ा! 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार! जानिए पूरी डिटेल
X
By Ragib Asim

PM Mitra Textile Park: धानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi 75 Birthday) अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश को हिस्टोरिकल तोहफा देने जा रहे हैं। 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला गांव में आयोजित प्रोग्राम में पीएम मोदी पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क (PM MITRA Park) का भूमिपूजन करेंगे। यह देश का पहला ऐसा पार्क होगा, जो कॉटन बेस्ड इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। इस परियोजना से लगभग 3 लाख लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

2100 एकड़ में फैला मेगा प्रोजेक्ट
यह पार्क 2100 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। खास बात यह है कि यह कैम्पस पूरी तरह से सोलर एनर्जी से संचालित होगा और इसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम लगाया जाएगा। इसका मतलब है कि उद्योगों से निकलने वाले पानी को शुद्ध करके दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।
सरकार का दावा है कि इस परियोजना से 3 लाख से अधिक लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार मिलने का अनुमान है। इसमें विशेष प्राथमिकता धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी जिलों के आदिवासी श्रमिकों और हुनरमंद महिलाओं को दी जाएगी। यह पहल ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी भूमिका निभाएगी।
और कहां बनेंगे पीएम मित्रा पार्क?
तमिलनाडु (विरुद्धनगर)
तेलंगाना (वारंगल)
गुजरात (नवसारी)
कर्नाटक (कलबुर्गी)
उत्तर प्रदेश (लखनऊ)
महाराष्ट्र (अमरावती)
इन सभी जगहों पर पार्क का कार्य अभी शुरुआती फेज में है। इसका लक्ष्य है कि भारत को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाया जाए और विदेशी कंपनियों के लिए आकर्षक निवेश माहौल तैयार हो।
कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?
पीएम मित्रा पार्क में उद्योगों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, प्लग एंड प्ले यूनिट्स – यानी उद्योगों को तैयार शेड, बिजली और पानी की सुविधा मिलेगी। 81 प्लॉट – सूक्ष्म और छोटे उद्योगों को तय किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे। लॉजिस्टिक हब और वेयरहाउस – ताकि कंपनियों को भंडारण और परिवहन की समस्या न हो। बड़ा पार्किंग एरिया – कंटेनर-ट्रक आसानी से खड़े किए जा सकेंगे। हॉस्टल और डॉरमैट्री – श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए 3500 बेड का आवासीय परिसर। अस्पताल, पेट्रोल पंप और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स – बुनियादी जरूरतों के लिए सभी सुविधाएं।
एनेर्जी और एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट
इस पार्क में प्रतिदिन 150 मेगावाट बिजली की खपत होगी, जिसमें से 10 मेगावाट सौर ऊर्जा से आपूर्ति होगी। उद्योगों से निकलने वाले 20 एमएलडी (20 मिलियन लीटर) पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा। शुद्ध किया गया पानी पार्क की सफाई और पौधों की सिंचाई में उपयोग किया जाएगा। पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि यह प्रोजेक्ट यूरोपियन मार्केट की ग्रीन नीतियों पर खरा उतर सके।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story