Begin typing your search above and press return to search.

PM Kisan Samman Nidhi: मप्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 79.51 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 16वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर दी है.

PM Kisan Samman Nidhi: मप्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 79.51 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 16वीं किस्त
X
By Neha Yadav

PM Kisan Samman Nidhi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर दी है. बुधवार को किसान सम्मान निधि के तहत मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों को बुधवार को 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई है.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए. उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएं दी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश की जनसंख्या के मान से हितग्राही पंजीयन संख्या अनुसार, मध्यप्रदेश का देश में दूसरा स्थान है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान राशि तीन किस्तों में दी जाती है। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है. किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story