Begin typing your search above and press return to search.

Pithampur Gas Leak News: ऑयल कंपनी में दर्दनाक हादसा, जहरीली गैस के लीकेज से 3 कर्मचारियों की मौत, SP ने दिए जांच के आदेश

Pithampur Gas Leak News: धार में ऑयल कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव होने (Pithampur Gas Leak News) लगा. जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

Pithampur Gas Leak News: ऑयल कंपनी में दर्दनाक हादसा, जहरीली गैस के लीकेज से 3 कर्मचारियों की मौत, SP ने दिए जांच के आदेश
X
By Neha Yadav

Pithampur Gas Leak News: धार: मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार को एक ऑयल कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव होने (Pithampur Gas Leak News) लगा. जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

ऑयल कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव

जानकारी के मुताबिक़, घटना पीथमपुर के श्री ऑयल कंपनी सेक्टर-3 थाना बगदून की है. सागर लूब्रीकेंट ऑयल कंपनी में रविवार की शाम करीब 6 से 6.30 बजे के बीच हादसा हुआ है. हमेशा की तरह प्लांट में मजूदर काम कर रहे थे. काम के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. जिसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी बेहोश हो गया.

तीन कर्मचारियों की मौत

उसे बचाने के दो कर्मचारी गए लेकिन तेज बदबू और गैस के असर से वो भी बेहोश हो गए. इस घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने शोर मचाया और फिर उन्हें तुरंत बाहर निकाला. फिर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहाँ से उन्हें एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर किया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत कर्मचारियों की पहचान इंडोरमा पीथमपुर निवासी सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश के रूप में हुई है.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कंपनी में सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन नहीं किया गया था. वे रासायनिक टैंक की सफाई कर रहे थे तभी जहरीली गैस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने जताया दुःख

इस घटना पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल कंपनी के प्लांट में गैस के रिसाव से तीन नागरिकों के असमय निधन के समाचार से मन द्रवित है. प्लांट पर स्थिति अब नियंत्रण में है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को दिव्य चरणों में शाश्वत शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस अथाह दुख को सहने की शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें. ॐ शांति."



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story