Begin typing your search above and press return to search.

Phool Singh Baraiya Controversy: 'धर्मग्रंथों में लिखा...दलित से रेप करो...' कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित वीडियो वायरल

Phool Singh Baraiya: दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल हुआ है। धर्मग्रंथों और दलित-आदिवासी महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक और सामाजिक विवाद गहरा गया है।

Phool Singh Baraiya Controversy: धर्मग्रंथों में लिखा...दलित से रेप करो... कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित वीडियो वायरल
X
By Ragib Asim

Phool Singh Baraiya Controversy: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा कर रहे है कि धर्मग्रंथों में बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को बढ़ावा देने की बात कही गई है। वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक नाराजगी दिख रही है।

वायरल क्लिप में विधायक बरैया यह कहते सुने जाते हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि दलित-आदिवासी वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करने पर तीर्थ का फल मिलता है। उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि यदि कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पा रहा तो उसे यह विकल्प दिया गया है। यह बयान सामने आते ही लोगों ने इसकी कड़ी निंदा शुरू कर दी।

वीडियो में बरैया रेप के मामलों को लेकर अपनी थ्योरी पेश करते दिखते हैं। उनका कहना है कि भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और अधिकांश ओबीसी समुदाय की महिलाओं के साथ होते हैं। इस दौरान वे महिलाओं की सुंदरता को लेकर भी टिप्पणी करते हैं जिस पर आपत्ति जताई जा रही है।

इस बीच उनसे यह सवाल भी पूछा गया कि क्या वे हिंदू धर्मग्रंथों की बात कर रहे हैं। इस पर उन्होंने साफ जवाब देने से बचते हुए कहा कि वे हिंदू हैं या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन उनका मतलब धर्मग्रंथों में लिखी बातों से है। वीडियो में कुछ जातिसूचक शब्दों का ज़िक्र भी सुनाई देता है जिसे लेकर सामाजिक संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है।

विवाद बढ़ते ही सियासी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है। बीजेपी नेताओं ने इसे महिलाओं और दलित-आदिवासी समाज के अपमान से जोड़ते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे बयान यौन हिंसा जैसे अपराध को सही ठहराने की कोशिश करते हैं जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

हालांकि, अब तक कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न ही विधायक बरैया की तरफ से सार्वजनिक माफी या स्पष्टीकरण दिया गया है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story