Begin typing your search above and press return to search.

Bartan Me Fasa Bachaa: खेलते-खेलते बर्तन में फंसा मासूम, सोशल मीडिया में VIDEO हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 2 साल के मासूम की जान गागर में अटक गई। जिसे किसी तरह कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया।

खेलते-खेलते बर्तन में फंसा मासूम, सोशल मीडिया में VIDEO हुआ वायरल
X
By Chitrsen Sahu

Bartan Me Fasa Bachaa: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 2 साल के मासूम की जान गागर में अटक गई। जिसे किसी तरह कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खेलने के दौरान गागर में फंसा मासूम

दरअसल, पूरा मामला बड़े बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो साल का मासूम बर्तन के साथ छत पर खेल रहा था कि तभी अचानक उसके जोर-जोर से चीखने की आवाज आने लगी। परिजन दौड़े-दौड़े छत पर पहुंच गए और बच्चे को बर्तन के अंदर फंसा देख घबरा गए। बच्चे के सीने से नीचे का पूरा हिस्सा गागर में फंसा था जबकि हाथ और सिर बाहर निकले थे। पहले बच्चे के माता-पिता और दादी ने उसे घर पर ही बर्तन से बाहर निकालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन असफल रहे।



बर्तन काटकर बच्चे को निकाला बाहर

जिसके बाद बच्चे को लेकर चमेली चौक स्थित ताम्रकार की दुकान पर पहुंच गए, जहां उन्होंने छेनी-हथौड़ी से करीब आधे घंटे में बर्तन को काटा और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जब परिजन बच्चे को लेकर दुकान पर पहुंचे थे, तो वहां भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया।

Next Story