Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में महापंचायत, श्रीराधाजी पर टिप्पणी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, संतो ने किया ये ऐलान...
Pandit Pradeep Mishra: श्रीराधाजी पर दी गई टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। 24 जून को संत और धर्माचार्य बरसाना के गहवरवन में महापंचायत करेंगे...
Pandit Pradeep Mishra भोपाल। श्रीराधाजी पर टिप्पणी के बाद विवाद में फंसे मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्री धाम बरसाना में होने वाली महापंचायत में ब्रजवासी मांग कर रहे हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा ब्रज आएं और श्रीराधाजी के समक्ष माफी मांगे। दरअसल, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी के मायके को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने नाराजगी जताई थी। माकांत गोस्वामी ने कहा, प्रदीप मिश्रा को ब्रजवासियों ने पश्चाताप को बहुत समय दिया। लेकिन, वे अपने अहंकार में चूर होकर राधारानी के साथ ब्रजवासियों का भी अपमान कर रहे हैं। इसका दंड भुगतना होगा।
प्रदीप मिश्रा महापंचायत में नहीं होंगे शामिल
इसी को लेकर नाराज ब्रज वासियों द्वारा ब्रज में महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत पदम श्री रमेश बाबा के सान्निध्य में ब्रज के साधु संत व ब्रजवासी मौजूद रहेंगे। 24 जून को ये महापंचायत होगी। कहा जा रहा है की पंचायत का निमंत्रण मिलने के बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा महापंचायत में नहीं जा रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो अभी तो ब्रज नहीं आ पाएंगे क्योंकि उसके पास लगातार कथाएं हैं। तीन चार महीने बाद जब भी समय मिलेगा वो ब्रज आएंगे। र
जानिए क्या था विवाद
ओंकारेश्वर में अपने प्रवचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान कहा कि राधा रानी बरसाना की नहीं हैं वह रावल गांव की थी। प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि ''राधा जी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।
पंडित मिश्रा के इस बयान के बाद प्रेमानंद महाराज ने जमकर नाराजगी जताई, उन्होंने पंडित मिश्रा के लिए कहा, ''कभी बरसाना गए हो, कभी देखे हो'' तुम क्या जानते हो, राधा रानी जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो।''