Begin typing your search above and press return to search.

NEET 2024 Result Scam: 617 के बजाय मिले 340 अंक, भोपाल की छात्रा नीट रिजल्ट के खिलाफ पहुंची हाईकोर्ट, जाने मामला

NEET 2024 Result Scam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नीट यूजी रिजल्ट 2024 के परिणाम पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबसे नीट के परिणाम जारी हुए हैं. उसके बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सवालों के घेरे में है.

NEET 2024 Result Scam:  617 के बजाय मिले 340 अंक, भोपाल की छात्रा नीट रिजल्ट के खिलाफ पहुंची हाईकोर्ट, जाने मामला
X

NEET Result 2024 Scam

By Neha Yadav

NEET Result 2024 Scam:भोपाल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नीट यूजी रिजल्ट 2024 के परिणाम पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबसे नीट के परिणाम जारी हुए हैं. उसके बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सवालों के घेरे में है. अब यह विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चूका है. कुछ स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा के संबंध में याचिका दायर की है. वहीँ भोपाल की एक छात्रा ने जबलपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

भोपाल की छात्रा ने याचिका दायर की

जानकारी के मुताबिक़, भोपाल की रहने वाली छात्रा निकिता सोनी ने सात जून को जबलपुर हाईकोर्ट में एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट को लेकर याचिका दायर की है. याचिका के अनुसार छात्रा निकिता सोनी के नीट परीक्षा में 617 अंक आने चाहिए थे. लेकिन उसे सिर्फ 340 नंबर आए हैं. रिजल्ट की पुनः जाँच को लेकर एनटीए को मेल भी किया. पर एजेंसी की तरफ से कोई रेस्पोंस नहीं मिला.

617 अंक के बजाय मिले 340 अंक

छात्रा का कहना है, एग्जाम में ओएमआर शीट के अनुसार 617 अंक आने चाहिए थे. परीक्षा में उसने 200 सवाल में से 178 सवाल हल किये थे. जब 30 मई को उसे एनटीए ओर से रिस्पांस शीट यानी ओएमआर शीट मिली तो आन्सर की उसकी जांच की तो जवाब अलग थे. 178 सवाल में से मेरे 159 सही थे. जबकि 19 गलत जवाब गलत निकले. ऐसे में मुझे 617 अंक मिलने चाहिए थे. लेकिन मुझे 340 अंक मिला. एक जवाब गलत होने पर एक अंक काटा जाता है. मेरे 159 सही जवाबों के 636 अंक बनते है जिसमे से 19 नंबर कटने थे. तो मुझे किस आधार पर 340 अंक कैसे दिए गए है. इस पता चलता है. नीट रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है.

क्या है मामला

5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा को आयोजित कराया था. जिसका परिणाम मंगलवार 4 जून को जारी किया गया. 67 कैंडिडेट ने रैंक 1 हासिल की है. सभी को 720 में से 720 अंक मिले है. 720 में से 720 अंक हासिल करने वालों में से 6 कैंडिडेट्स एक ही एग्जाम सेंटर के हैं. जिसके बाद से एनटीए पर रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है. वहीँ पटना में परीक्षा के दौरान नकली कैंडिडेट्स भी पकड़ाए थे. इसके बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई गई. रिजल्ट जारी किये गए.

इस मामले में नीट-यूजी परीक्षा 2024 को फिर से आयोजित कराने की मांग पर कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. वहीँ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को पत्र लिखकर इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने और सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story