Narsinghpur Murder Case: हॉस्पिटल में दिनदहाड़े मर्डर, सिरफिरे आशिक ने अस्पताल परिसर में काट दिया ट्रेनी नर्स का गला, देखते रहे लोग
Narsinghpur Murder Case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. एक सिरफिरे प्रेमी ने अस्पताल परिसर में घुसकर दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. युवती नर्सिंग छात्रा थी. जो अस्पताल में नर्स का ट्रेनिंग ले रही थी.

Narsinghpur Murder Case
Narsinghpur Murder Case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. एक सिरफिरे प्रेमी ने अस्पताल परिसर में घुसकर दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. युवती नर्सिंग छात्रा थी. जो अस्पताल में नर्स का ट्रेनिंग ले रही थी.
क्या है मामला
मामला नरसिंहपुर जिला अस्पताल(Narsinghpur District Hospital) का है. घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे हुई है. युवती की पहचान 18 वर्षीय संध्या चौधरी के रूप में हुई है. जो सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली निवासी है. वह एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी. युवती संध्या चौधरी जिला अस्पताल में नर्सिंग के कोर्स की ट्रेनिंग ले रही थी. एक माह से वह नरसिंहपुर जिला अस्पताल में रोज ट्रेनिंग के लिए आ रही थी.
दिनदहाड़े अस्पताल में मर्डर
हमेशा की तरह वो 27 जून शुक्रवार को भी ट्रेनिंग करने पहुंची थी. दोपहर करीब 2:30 बजे वह जिला अस्पताल में ही थी. तभी वहां एक युवक आया. उसने दिनदहाड़े युवती को पकड़ा और चाकू से मारना शुरू कर दिया. उसने चाक़ू से युवती का गला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन उसने दूसरों को भी मारने की धमकी दी. युवती को मारकर वह मौके से भाग गया.
दो साल से था प्रेम प्रसंग
इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने रात करीब 9 बजे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला वो उसे पहले से जानता था. वह युवती का प्रेमी था .हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
वारदात को लेकर नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाछी डेखा ने बताया कि दोनों का दो साल से प्रेम सम्बन्ध था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद से वो उसे परेशां कर रहा था. फ़िलहाल मामले की जांच की जारही है.