Begin typing your search above and press return to search.

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकती है 25वीं किस्त

मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। आज से जून का महीना लग गया है। इस महीने योजना की 25वीं किस्त जारी की जाएगी

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकती है 25वीं किस्त
X
By Chitrsen Sahu

भोपाल: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रुपए उनके खाते में भेजे जा रहे हैं। आज से जून का महीना लग गया है। इस महीने योजना की 25वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके साथ ही 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देने और उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए 28 जनवरी 2023 को 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को लॉन्च किया गया। इस योजना को लागू करने से न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है बल्कि उनके ऊपर आश्रित बच्चों की भी अच्छी देखभाल करने में मदद मिल रही है।

इस दिन जारी हो सकती है 25वीं किस्त

आमतौर पर योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख तक जारी कर दी जाती थी, लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव किया गया है। इस दौरान कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार ने फैसला किया था कि वह प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी। यही कारण था कि अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त और 15 मई को 24वीं किस्त जारी की गई है। अब 15 जून तक योजना की 25वीं किस्त आने का अनुमान है।

CM ने दोहराया वादा

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सारणी में एक सभा के दौरान लाड़ली बहना की सहायता राशि 3 हजार रुपया प्रतिमाह करने का वादा फिर दोहराया है। उन्होंने ऐलान किया है कि लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक की जाएगी। आने वाले 5 वर्षों में लाड़ली बहनों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी। जब योजना शुरू की गई थी, तब सरकार ने वादा किया था कि 1000 रुपये का भुगतान धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।

लाड़ली बहनों को हर माह मिल रहे 1250 रुपए

लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।

इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। लाड़ली बहनों को जून 2023 से मई 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 24 किश्तों का अंतरण किया गया है।

प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब तक 28 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 और 2024 में लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

ये हैं योजना के लिए आयु-पात्रता और नियम

इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाओं में विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं।

यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।

जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवेदन के लिए आपको पास के ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस जाना होगा। उन्हीं के यूजर आईडी और पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन के लिए लॉगिन करना होगा।

ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस या फिर कैंप स्थल से आवेदन फॉर्म मिलेंगे। इन्हीं ऑफिस में ही आवेदन फॉर्म लाडली बहना पोर्टल या मोबाइल एप से अपलोड होंगे

आवेदन फॉर्म भरते वक्त आवेदक महिला का होना जरूरी है, इस वक्त उनकी फोटो ली जाएगी।

आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा

योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी?

परिवार और परिवार के सदस्यों की समग्र आईडी

आधार कार्ड

समग्र से लिंक मोबाइल नंबर

Next Story