MPPSC Scam News: दिव्यांग कोटे से बनी अधिकारी का डांस वीडियो वायरल, जो चल नहीं सकती थी, उसने खूब लगाए ठुमके...
MPPSC Scam News:

MPPSC Scam News: मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो किसी आम जान का नहीं बल्कि एक महिला अफसर है जो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में दिव्यांग कोटे से चयनित होकर अधिकारी बनी है. जिसके बाद से MPPSC की 2022 की भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया जा रहा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में दिव्यांग कोटे से चयनित महिला अधिकारी प्रियंका कदम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. MPPSC 2022 में अधिकारी के भर्ती हुई थी. प्रियंका कदम दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनी थी और जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित हुई थीं. वीडियो में महिला अधिकारी प्रियंका कदम अच्छे से डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
प्रियंका कदम के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) पर सवाल उठाये जा रहे हैं. MPPSC भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया जा रहा है. नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन ने भी दिव्यांग कोटे से भर्ती के नाम से धांधली का आरोप लगया है. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है, मध्यप्रदेश में दिव्यांग फर्जीवाड़ा चल रहा है वास्तविक दिव्यांगों की नौकरी फ़र्जी दिव्यांग हथिया रहे हैं. उन्होंने कहा, दिव्यांग कोटे से चयनित उम्मीदवारों का UPSC की तरह AIIMS भोपाल में मेडिकल टेस्ट की मांग की है. साथ ही OBC-SC-ST-EWS प्रमाणपत्र की जांच के लिए स्वतंत्र बोर्ड गठित की जाने की मांग की है.
दूसरी तरफ मामले में महिला अधिकारी प्रियंका कदम का बयां सामने आया है. उनका कहना है, उनके दोनों पैरों की हड्डी खराब हो चुकी है . उनकी सर्जरी कर उनमें रॉड डाली गई है. दिव्यांग होने का अर्थ केवल व्हीलचेयर पर बैठना नहीं होता. पेनकिलर खाकर डांस करती हूं. क्योंकि मुझे इसका शौक है. प्रियंका कदम ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं.