MP Weather Updates: एमपी के कई जिलों में बारिश के आसार, होली के बाद रहेगा धुप, गर्म हवाएं करेगी परेशान
MP Weather Updates: मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रोज प्रदेश में बारिश, ओला और तूफान देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है.
MP Weather Updates: मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रोज प्रदेश में बारिश, ओला और तूफान देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है. तो कहीं तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ बारिश. बता दें आज भी कुछ जिलों में बारिश की सम्भावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक़, दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ नमी आ रही है. जिसके वजह से बारिश के आसार बने हुए है.पश्चिमी विक्षोभ के लगातार बार- बार हवाओं का रुख बदल रहा है जिसके कारण तापमान में उतार चढाव हो रहा है. आज कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है इसका असर सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना एवं मैहर में देखने को मिलेगा. वहीँ होली के बाद पूरे प्रदेश में मौसम जमकर गर्मी पड़ेगी. साथ ही लू वाली हवाएं भी चल सकती हैं
पिछले 24 घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 11.2 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया. पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा.