MP Weather Update: प्रदेश में मौसम का यू-टर्न, इन 13 जिलों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में आने वाले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में आने वाले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने विशेष तौर पर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इसके पीछे मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम को जिम्मेदार माना जा रहा है.
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
नीमच और मंदसौर जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शिवपुरी, गुना, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, अलीराजपुर और झाबुआ समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट है. इन इलाकों में अगले 24 घंटे में जलभराव, बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों से सतर्क रहने को कहा है. नदी-नालों के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों और पटवारियों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं.
कई जिलों में भारी बारिश दर्ज
बीते 24 घंटे में राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में वर्षा हुई. बालाघाट के मलाजखंड में सबसे ज्यादा सवा इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं मंडला, पचमढ़ी, श्योपुर और नरसिंहपुर में भी अच्छी बारिश देखने को मिली. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर और दमोह समेत कई शहरों में तेज़ हवा के साथ पानी गिरा.
अगले 72 घंटे के लिए चेतावनी जारी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में एक मानसून ट्रफ सक्रिय है, जो भारी बारिश का मुख्य कारण बनी हुई है. उत्तर भारत से आ रही नमी और स्थानीय वायुमंडलीय दबाव भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. आने वाले 72 घंटे बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं.
