Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
X
By Anjali Vaishnav

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. नीमच और मंदसौर जिलों में सबसे अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है, जहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है. इनके अलावा ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली जैसे जिलों में भी बारिश का खतरा बना हुआ है.

अब तक कितनी बारिश हुई?

प्रदेश में अब तक औसतन 34.2 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है. यह सामान्य बारिश के आंकड़े के बेहद करीब है. यदि 2.8 इंच और वर्षा होती है, तो राज्य इस मानसून सीजन के अपने औसत लक्ष्य को पूरा कर लेगा. कुछ जिलों में तो आंकड़े पहले ही पार हो चुके हैं. गुना में 52 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि मंडला और अशोकनगर में यह संख्या 50 इंच के पार पहुंच गई है.

बारिश का कारण क्या है?

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर मानसूनी ट्रफ लाइन सक्रिय है. इसके अलावा, प्रदेश के उत्तरी हिस्से में चक्रवातीय गतिविधि भी चल रही है, जिससे तीव्रता बढ़ गई है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार तेज बारिश हो रही है और अगले तीन दिन भी यही स्थिति बनी रह सकती है.

प्रशासन ने दी चेतावनी

राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोतों के पास जाने से बचने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, जिला अधिकारियों को संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है.

Next Story