MP Weather Update: प्रदेश में 1 मार्च से गर्मी का असर, हीट वेव का खतरा...जानिए कैसा रहेगा मार्च का मौसम
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 15 मार्च के बाद से ही हीट वेव की आशंका जताई जा रही है , मौसम में बदलाव 1 मार्च से ही देखने को मिलेगा , मौसम विभाग ने मार्च से मई तक तेज गर्मी का अनुमान जताया है, साथ ही 2 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 1 मार्च से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च के बाद से हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने लगेंगी, और दिन-रात का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहेगा. इस दौरान ग्वालियर और चंबल संभाग सबसे गर्म रहेंगे, वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारि की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने मार्च से मई तक तेज गर्मी का अनुमान जताया है. अगले चार महीनों में 15 से 20 दिन तक हीट वेव का असर हो सकता है, जबकि अप्रैल और मई के महीनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर जैसे जिलों में पारा 45 डिग्री से ऊपर जा सकता है.
15 मार्च के बाद बढ़ेगा तापमान
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मार्च के पहले पांच दिन में गर्म हवाएं चल सकती हैं, और 15 मार्च के बाद जब तापमान 40 डिग्री से अधिक होगा, तो हीट वेव का असर बढ़ेगा. खासकर होली के बाद तापमान में और भी वृद्धि हो सकती है. ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है.
हल्की बारिश की भी संभावना
मार्च महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण हल्की बारिश और बादल छाने का भी अनुमान है. 2 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
इस बार मार्च में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहने वाली हैं. रात का तापमान 25 से 30 डिग्री तक जा सकता है, जिससे दिन के साथ रातें भी गर्म महसूस होंगी. पिछले कुछ दिनों में, प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 18 से 21 डिग्री तक पहुंच चुका है.
मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 मार्च को भी गर्मी का असर बढ़ सकता है, और दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. इस समय तापमान बढ़ने के साथ-साथ हीट वेव के प्रभाव से लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
फरवरी के आखिरी दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. खजुराहो में 35.2 डिग्री, मंडला में 35.5 डिग्री, इंदौर और रतलाम में 35 डिग्री, जबकि भोपाल में 34.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.