Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: मौसम का नया दौर, तेज बारिश की चेतावनी, इन जिलों में सतर्क रहने की जरूरत

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, अगले सप्ताह से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश की संभावना है.

MP Weather Update: मौसम का नया दौर, तेज बारिश की चेतावनी, इन जिलों में सतर्क रहने की जरूरत
X
By Anjali Vaishnav

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, अगले सप्ताह से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी के कारण हो रही है. इस सक्रियता ने प्रदेश में बारिश का दौर शुरू कर दिया है. भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में बारिश का असर देखा गया. रविवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों पर पानी भर गया. इंदौर, जबलपुर, बैतूल, पचमढ़ी और राजगढ़ जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा. वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

सतर्क रहने की सलाह

अगले दो दिनों के दौरान, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश का अनुमान जताया गया है.

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आगामी दिनों में बारिश के और दौर देखे जा सकते हैं.

अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव

राज्य के कुछ जिलों में बारिश के बावजूद, अधिकतम तापमान में लगातार उछाल देखा जा रहा है. ग्वालियर, खजुराहो, टीकमगढ़ और दतिया जैसे जिलों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. हालांकि, बारिश से मौसम में कुछ राहत मिली है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी ने गर्मी का अहसास भी कराया.

मानसून ट्रफ और अन्य सक्रिय प्रणालियाँ

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में मानसून ट्रफ की गतिविधि और लो प्रेशर एरिया की सक्रियता के कारण यह बारिश हो रही है. इन दोनों प्रणालियों के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मौसम में यही मिजाज बना रहेगा. फिर, मानसून की वापसी का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस दौरान बारिश में कमी आएगी और मौसम में ठंडक महसूस हो सकती है.

Next Story