MP Weather Update: मार्च के पहले सप्ताह में हल्की बारिश के आसार, गर्मी का भी होगा असर
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मार्च के पहले सप्ताह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इससे पहले प्रदेश में दिन-रात का पारा बढ़ने से गर्मी का अहसास होगा. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि यह बदलाव समय के साथ सामान्य होगा और प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने के कारण हो सकता है. इस बदलाव से पहले अगले 3 दिनों तक प्रदेश में दिन और रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी का अहसास होने लगेगा.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के पश्चिम-उत्तर हिस्सों में हल्की बारिश के रूप में देखा जा सकता है. इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव आ सकता है. फिलहाल साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर प्रदेश में दिख रहा है, जिसके कारण मौसम में हल्का सा बदलाव हो रहा है.
भोपाल और अन्य क्षेत्रों में मौसम का बदलाव
बुधवार को भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, जिससे मौसम में ठंडक महसूस हुई. वहीं, रीवा, सतना, पन्ना और मैहर जिलों में भी मौसम में बदलाव देखा गया. इन इलाकों में कुछ समय के लिए बादल मंडराए, जबकि बाकी शहरों में आसमान साफ था और दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली. इस बदलाव के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार मौसम को ठंडा कर सकते हैं.
पिछले 5 दिनों में ठंड का असर
प्रदेश में पिछले पांच दिनों से हल्की ठंड का असर देखा जा रहा था। इस दौरान रात के तापमान में गिरावट आई थी, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया था. मंगलवार और बुधवार की रात के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन) में 6.8 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 8.7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 9.6 डिग्री और मंडला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में रात का तापमान 12.6 डिग्री, इंदौर में 17.6 डिग्री, ग्वालियर में 15.5 डिग्री, उज्जैन में 13.8 डिग्री और जबलपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इन शहरों में ठंड का असर कम हो गया था और दिन के पारे में वृद्धि हो रही थी.
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मध्यप्रदेश के पश्चिम और उत्तर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे प्रदेश का तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर से पारे में वृद्धि देखने को मिल सकती है. इस बीच, अगले कुछ दिनों में सर्दी-गर्मी का उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हवा की दिशा में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि, यह बारिश ज्यादा गंभीर नहीं होगी, लेकिन इससे मौसम में ठंडक का अहसास जरूर होगा.