Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: बारिश या आफत! इन जिलों में मंडरा रहा खतरे का बादल, जाने आज के मौसम का हाल

MP Weather Update: सितंबर की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम के मिज़ाज में अचानक आए बदलाव से राज्य के कई हिस्सों में तेज़ बौछारें देखने को मिल रही हैं.

MP Weather Update
X
By Anjali Vaishnav

MP Weather Update: सितंबर की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम के मिज़ाज में अचानक आए बदलाव से राज्य के कई हिस्सों में तेज़ बौछारें देखने को मिल रही हैं. आइये जानते हैं कैसा रहेगा(Aaj Ke Mausam Ka Haal) आज के मौसम का हाल.

इन सिस्टमों में एक गहरा दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे राजस्थान क्षेत्र पर बना हुआ है. इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भी भारी बारिश को बढ़ावा दे रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि इन परिस्थितियों के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है.

किन जिलों पर मंडरा रहा खतरा?

राज्य के उज्जैन, नीमच, मंदसौर, धार, झाबुआ, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, श्योपुर, रतलाम, राजगढ़ और शिवपुरी जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में तीन से चार इंच तक बारिश हो सकती है. स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की(MP Weather Update) अपील की गई है.

बीते दिन का हाल

शुक्रवार को सुबह से शाम तक कई शहरों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. उज्जैन में(MP Weather Update) लगभग 55 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि इंदौर, शिवपुरी और खरगोन जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली. इससे पहले गुरुवार रात को भी कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी.

सीजन में अब तक सामान्य से अधिक बारिश

1 जून से 6 सितंबर तक राज्य में कुल 1031.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से लगभग 25% ज्यादा है. यह संकेत है कि मानसून इस बार पूरे ज़ोर पर है और आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार और तेज़ हो सकती है.

अगले 48 घंटे अहम

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राहत की उम्मीद कम है. खासकर इंदौर-उज्जैन संभाग में अगले दो दिन सतर्क रहने की ज़रूरत है.

Next Story