Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: धनतेरस पर बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-इंदौर में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: धनतेरस पर मध्यप्रदेश में मौसम बदला, धार में बारिश रिकॉर्ड। भोपाल-इंदौर में बूंदाबांदी की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया।

MP Weather Update: धनतेरस पर बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-इंदौर में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया अलर्ट
X
By Ragib Asim

MP Weather Update: भोपाल। धनतेरस के दिन मध्यप्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। हवाओं की दिशा पूर्वी से दक्षिणी होते ही महल में नमी बढ़ गई, जिससे कई जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना बन गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार को पूर्वी और दक्षिणी मध्यप्रदेश में बादल छाए रहे और धार जिले में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 6 मिलीमीटर बारिश रेकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि त्योहारी हफ्ते के दौरान तापमान में गिरावट और हल्की बारिश का सिलसिला बना रह सकता है।

भोपाल-इंदौर में आज होगी बूंदाबांदी

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएस. पांडे के अनुसार, शनिवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में बादलों की सक्रियता बढ़ी है और नमी के कारण दक्षिण-पूर्वी व दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में आंशिक वर्षा के संकेत हैं।

न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान तेजी से गिरा है। शुक्रवार को नौगांव में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इसके अलावा 17 शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान रतलाम में 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों का असर

दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवातीय प्रणाली सक्रिय है। शनिवार तक यह सिस्टम केरल-कर्नाटक तट पर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। अगले दो दिनों में यह अवदाब (Low Pressure Area) में परिवर्तित होकर मध्यभारत की ओर नमी खींचेगा, जिससे हल्की बारिश की संभावना बढ़ेगी। श्रीलंका और उत्तरी झारखंड क्षेत्र में भी हवा के ऊपरी हिस्से में दूसरी चक्रवातीय प्रणाली सक्रिय है, जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में बादल और ठंडक का असर दिखेगा।

विशेषज्ञ बोले एक सप्ताह तक रहेगा प्रभाव

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि पूर्वी हवाओं के साथ बीच-बीच में दक्षिणी हवाएं चल रही हैं, जिससे नमी बढ़ी है और बादल बन रहे हैं। यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रह सकती है।

उनके अनुसार, रविवार से सोमवार तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि ग्वालियर और चंबल संभाग में मौसम शुष्क रहेगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story