Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में थमा बारिश का दौर, भोपाल में ठण्ड ने दी दस्तक, दक्षिणी जिलों में तीन दिन तक बूंदाबांदी का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Weather: पश्चिमी विक्षोभ कमजोर, भोपाल में ठंड शुरू, दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश। जानिए अगले तीन दिन का मौसम पूर्वानुमान।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश दौर थमा, भोपाल में ठण्ड ने दी दस्तक, दक्षिणी जिलों में तीन दिन तक बूंदाबांदी का अलर्ट जारी
X
By Ragib Asim

MP Weather Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में भारी बारिश का दौर अब लगभग थम चुका है। हालांकि दक्षिणी जिलों (Southern MP Districts) में बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन 8 से 10 अक्टूबर तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) का अनुमान है।

MP Weather Summary (8–10 Oct 2025)

भारी बारिश का दौर खत्म
दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश
भोपाल में 20°C तापमान
पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ा
किसानों को राहत, ठंडक बढ़ी

IMD के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने NPG News से कहा पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर है, लेकिन नमी के कारण दक्षिणी जिलों में 10 अक्टूबर तक रुक-रुक कर वर्षा हो सकती है। उत्तर और पश्चिमी एमपी में मौसम साफ रहेगा।

किन जिलों में बारिश का असर रहेगा?

मौसम विभाग के ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक

8 अक्टूबर: हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा।
9 अक्टूबर: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ बूंदाबांदी।
10 अक्टूबर: डिंडौरी, मंडला और पांढुर्णा क्षेत्र में हल्की बारिश (Light Drizzle) की संभावना।

मध्य और उत्तर एमपी में अब शुष्क मौसम

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर में अब बारिश के आसार नहीं हैं। दिन में तेज धूप रहेगी, जबकि रात में हल्की ठंडी महसूस होंगी। राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20°C, जबकि अधिकतम तापमान 31°C दर्ज हुआ। सोमवार की तुलना में तापमान में 1.6°C की गिरावट रही, जो अक्टूबर की शुरुआत में सबसे कम है।

Western Disturbance का असर हुआ कमजोर

IMD ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर (Weak Western Disturbance) हो गया है। इससे बारिश का क्षेत्र सिमटकर सिर्फ दक्षिणी जिलों तक सीमित रहेगा। अब प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में धूपभरा और शुष्क मौसम (Dry & Sunny Weather) रहेगा।

किसानों और आम लोगों के लिए राहत

मौसम के इस बदलाव से सबसे ज़्यादा राहत कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) को मिलेगी। लंबे समय से जारी भारी बारिश से खरीफ फसलों में पानी भर गया था। अब धूप निकलने से खेत सूखेंगे और रबी फसल (Rabi Crop) की तैयारी शुरू हो सकेगी। त्योहारों के मौसम में बारिश थमने से अब दशहरा और करवाचौथ जैसे कार्यक्रमों पर मौसम का असर नहीं पड़ेगा।

अगले तीन दिन का तापमान ट्रेंड

दिन न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C) मौसम स्थिति

8 अक्टूबर	20°C 31°C हल्की बारिश (दक्षिण एमपी)
9 अक्टूबर 19°C 32°C आंशिक बादल, धूप
10 अक्टूबर 18°C 31°C बूंदाबांदी (सीवनी, डिंडौरी)

मध्यप्रदेश में अक्टूबर का महीना मॉनसून के अंत और शरद ऋतु की शुरुआत का संकेत देता है। बारिश के थमने से न सिर्फ फसलों को राहत मिलेगी बल्कि सर्दी की धीमी दस्तक (Arrival of Cold) भी शुरू हो गई है। IMD के अनुसार, आने वाले दो हफ्तों में न्यूनतम तापमान 15°C तक गिर सकता है, जो मध्य भारत में सर्दी की औपचारिक शुरुआत मानी जाती है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story