Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री पहुंचा, गिरवर में 4.5 डिग्री, भोपाल में भी टूटा सर्दी का रिकॉर्ड

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। गिरवर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री तो भोपाल में भी पारा 5 से नीचे चला गया। IMD ने कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री पहुंचा, गिरवर में 4.5 डिग्री, भोपाल में भी टूटा सर्दी का रिकॉर्ड
X
By Ragib Asim

भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, पूरे प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से कई जिलों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है और रातें बहुत सर्द हो गई हैं। मंगलवार को शाजापुर जिले का गिरवर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

भोपाल में भी टूटा सर्दी का रिकॉर्ड
राजधानी भोपाल में भी ठंड ने इस सीजन का टॉर्चर शुरू कर दिया है। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे फिसलते हुए 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हो गए है। मंदसौर में तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि छतरपुर जिले के नौगांव, राजगढ़ और शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है, यहाँ पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कोहरा और शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी
पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, रायसेन, इंदौर और शाजापुर जिलों में तीव्र शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी की हालत कई जगहों पर बहुत खराब रही। खजुराहो और रीवा में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जबकि भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
आज भी जारी रहेगा शीतलहर का असर
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर जिलों में शीतलहर जारी रहेगा। इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा और छतरपुर जिलों में अति घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है, जबकि भोपाल संभाग के जिलों में मध्यम कोहरे के साथ तीखी ठंड बनी रहेगी। मौसम विभाग ने नागरिकों से ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story