Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather News: मानसून की होगी जोरदार वापसी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

MP Weather News: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. 14 अगस्त से एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने की वजह से मानसून फिर से लौट आया है. मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है

मानसून की होगी जोरदार वापसी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
X
By Anjali Vaishnav

MP Weather News: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. 14 अगस्त से एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने की वजह से मानसून फिर से लौट आया है. मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 4 जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है. इस बदलाव से कई हिस्सों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को 14 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. इनमें से 4 जिलों - देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.

20 अगस्त से फिर बारिश का सिलसिला होगा जारी

मौसम विभाग ने बताया कि 20 अगस्त के बाद प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश बढ़ने की संभावना है. खासकर खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

किसानों की बढ़ सकती है परेशानी

बारिश के कारण किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए. लगातार हो रही बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां जलभराव हो सकता है.

प्रशासन की तैयारी

राज्य प्रशासन और मौसम विभाग ने उन जिलों में अलर्ट जारी किया है, जहां तेज बारिश और बाढ़ की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. इसके अलावा, बाढ़ के खतरे वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

Next Story