Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather News : मध्य प्रदेश में कल से तीन दिनों तक तेज आंधी-बारिश के आसार, देखें अपने शहर का हाल

MP Weather News : मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से 1, 2 और 3 फरवरी को प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा.

MP Weather News : मध्य प्रदेश में कल से तीन दिनों तक तेज आंधी-बारिश के आसार, देखें अपने शहर का हाल
X
By Meenu Tiwari

MP Weather News: मध्य प्रदेश में लगातार ठण्ड का कहर जारी है. इसी बीच मध्य प्रदेश में मौसम काफी बदलने वाला है. यहाँ अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज आंधी के आसार नजर आ रहे हैं.


मध्य प्रदेश में कल से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से 1, 2 और 3 फरवरी को प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा. इसका सबसे ज़्यादा असर ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन डिवीजनों में देखने को मिलेगा. विभाग के अनुसार, दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फरवरी की शुरुआत में आंधी और बारिश होगी.


मालूम हो की राज्य के उत्तरी हिस्से के 20 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. राजगढ़ में तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जबकि भोपाल सहित 25 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 10 फरवरी तक रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. इस बीच बारिश शुरू होने से पहले आज भी ठंड का असर है.

20 जिलों में कोहरे की चादर


मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में मौसम पूरी तरह बदल गया है. ग्वालियर और रीवा समेत करीब 20 जिलों में कोहरे की चादर छा गई है. शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, सतना, रीवा और सिंगरौली समेत कई जिलों के लिए हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. वहीं कुछ जगहों पर विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई.




यहाँ इस दिन हो सकती है बारिश

  • 1 फरवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट आने की उम्मीद है.
  • 2 फरवरी को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश की संभावना है.
  • 3 फरवरी के लिए ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आंधी और तेज हवाएं भी जारी रहने की आशंका है.




Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story