Begin typing your search above and press return to search.

MP Weather News: मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम, राजस्थान जैसा हाल, 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

MP Weather News: मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. प्रदेश में राजस्थान जैसे हालात हो चुके हैं. राज्य का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

MP Weather News: मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम, राजस्थान जैसा हाल, 47  डिग्री के पार पहुंचा तापमान
X
By Neha Yadav

MP Weather News: मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. प्रदेश में राजस्थान जैसे हालात हो चुके हैं. राज्य का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इस गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी पड़ने की सम्भावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ लाइन के साथ सक्रिय है. जिसके चलते प्रदेश में कहीं तेज गर्मी है यो कहीं बारिश हो रही है. बात दें आने कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ेगी. तापमान 47 डिग्री के पार जा सकता है. मौसम विभाग ने 23 मई तक इन जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है. वहीँ कई जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश की संभवना जताई गयी है. कई जिलों में बिजली के साथ हल्की आंधी भी आ सकती है.

बात दें पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश बेहद गर्म रहा. ज्यादातर जिलों के तापमान 45 डिग्री के पार रहे. दतिया में तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. नौगांव में 45.3 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 44.8 डिग्री, धार में 44.4 डिग्री, रतलाम में 44.2 डिग्री, उज्जैन में 44 डिग्री, गुना में 45.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 44 डिग्री, सागर में 43.4 डिग्री, इंदौर में 43.1 डिग्री, खंडवा में 43.1 डिग्री, भोपाल में 43 डिग्री रहा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story