MP Weather News: भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित इन जिलों में भारी बारिश संभावना, मॉनसून की विदाई नजदीक...देखें आज का वेदर अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र ने भले ही प्रदेश के 10 जिलों से मानसून की वापसी का ऐलान कर दिया हो, लेकिन...

MP Weather News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने भले ही 12 जिलों से विदाई ले ली हो, लेकिन बादल अभी भी अपना रंग दिखा रहे हैं। बीते शनिवार को रतलाम और श्योपुर में बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने इन जिलों से मानसून की वापसी का ऐलान कर दिया था।
इधर, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ऊपर बने दबाव के कारण आज रविवार को इंदौर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन जिलों में हुई भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बीते शनिवार को हुई बारिश की बात करें तो सबसे ज़्यादा पानी सिवनी में गिरा, जहाँ 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद नरसिंहपुर में 17 मिमी और खरगोन में 12 मिमी पानी बरसा। वहीं, नौगांव में 10 मिमी और हिल स्टेशन पचमढ़ी में 6 मिमी बारिश हुई। रतलाम, बैतूल और उमरिया में भी 5-5 मिमी पानी गिरा, जबकि राजधानी भोपाल, जबलपुर और टीकमगढ़ में 4-4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, 30 सितंबर को अंडमान सागर में चक्रवात बनने की संभावना है, जो एक अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। इससे प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में फिर से बारिश हो सकती है। खासकर खंडवा और खरगोन में भारी बारिश का अलर्ट है।
इस बार मानसून ने प्रदेश में खूब मेहरबानी दिखाई है। 16 जून को दस्तक देने वाले मानसून ने अब तक 44.3 इंच बारिश दी है, जबकि सामान्य बारिश 37.1 इंच होती है। यानी 120% बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश गुना में 65.4 इंच और सबसे कम खरगोन में 27.6 इंच दर्ज की गई।
